Viral Video: BJP विधायक के चाचा को जमीन पर गिराकर पीटा.. फिर दुकान पर चला योगी का बुलडोजर !

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में नगर निगम की कार्रवाई ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के चाचा जगदीश कुशवाहा की मिठाई की दुकान पर पहले तो सिर्फ एक हजार रुपये का चालान काटा गया, लेकिन विवाद बढ़ते ही उन्हें डंडों से पीटा गया और उनकी दुकान पर बुलडोजर भी चला दिया गया। यह घटना न केवल भाजपा के भीतर हलचल का कारण बनी, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने नगर निगम की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्लास्टिक गिलास मिलने पर चालान, फिर हंगामा
यह पूरा मामला आगरा के खेरिया मोड़ स्थित जगनेर रोड का है, जहां भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के रिश्ते के चाचा जगदीश कुशवाहा की “नत्थी मिष्ठान भंडार” नाम से मिठाई की दुकान है। बुधवार दोपहर नगर निगम के सेनेटरी फूड इंस्पेक्टर (SFI) प्रदीप गौतम वहां निरीक्षण करने पहुंचे। दुकान में प्लास्टिक के गिलास और पॉलिथीन मिलने पर उन्होंने ₹5000 का चालान काटने की बात कही।
विधायक का नाम लेने पर बिगड़ा मामला
जगदीश कुशवाहा ने जब चालान कम कराने के लिए विधायक भगवान सिंह कुशवाहा का नाम लिया, तो SFI प्रदीप गौतम कथित तौर पर भड़क गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। दुकानदार के भाई मुकेश कुशवाहा ने भी बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। अंततः तीन हजार रुपये लेकर केवल ₹1000 की रसीद दी गई और सील करने की धमकी देकर निगमकर्मी चले गए।
बुलडोजर और डंडों के साथ दोबारा पहुंचे निगमकर्मी
कुछ देर बाद नगर निगम की टीम बुलडोजर और करीब 15-20 कर्मचारियों के साथ लौटी। दुकानदार के मुताबिक, उन्हें जमीन पर गिराकर डंडों से पीटा गया। बीच-बचाव करने आए उनके भाई नीरज और पत्नी मंजू की भी पिटाई की गई। आसपास के दुकानदार डर के मारे कुछ नहीं बोले।
वायरल वीडियो में दिखी बर्बरता
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि नगर निगमकर्मी दुकानदार को डंडों से पीट रहे हैं। एक कर्मी उसकी छाती पर पैर रखे हुए भी दिखाई दे रहा है। इस वीडियो ने आगरा प्रशासन की कार्यशैली और पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दुकानदार बोले: बुलडोजर चलाने की क्या जरूरत थी?
जगदीश कुशवाहा का आरोप है कि उनकी दुकान नाले के ऊपर नहीं है, फिर भी उनके काउंटर और शटर को बुलडोजर से तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की कार्रवाई करनी ही थी, तो पुलिस को साथ लाया जाना चाहिए था। उन्होंने यह भी बताया कि वह और विधायक के भाई हाथ जोड़कर खड़े रहे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
निगमकर्मियों का दावा: हम पर किया गया हमला
नगर निगम के सेनेटरी फूड इंस्पेक्टर प्रदीप गौतम का दावा है कि नत्थी मिष्ठान भंडार के कर्मचारियों ने चालान का विरोध करते हुए लोहे की सरिया से हमला कर दिया और पथराव भी किया। उनके मुताबिक, सफाई मित्र भोला और मधुसूदन के सिर और कंधों में चोट आई है, जिसके बाद अतिक्रमण की कार्रवाई की गई।
दोनों पक्षों में पुलिस चौकी पर हंगामा
मारपीट के बाद दोनों पक्ष सराय ख्वाजा पुलिस चौकी पहुंचे, जहां करीब एक घंटे तक हंगामा हुआ। पुलिस ने भाजपा विधायक के चाचा जगदीश कुशवाहा, उनके भाई नीरज और पत्नी मंजू, साथ ही निगमकर्मी प्रदीप गौतम, भोला और मधुसूदन का मेडिकल परीक्षण कराया है। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि जांच के बाद तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विधायक का विरोध: मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत
खेरागढ़ से भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने पूरे मामले को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उठाएंगे। विधायक ने आरोप लगाया कि नगर निगमकर्मियों ने बिना मजिस्ट्रेट की मौजूदगी के कार्रवाई की और रिश्तेदार से अभद्रता की।
नगर आयुक्त ने दिए जांच के आदेश
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने विवाद की जांच के लिए अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार को नियुक्त किया है। जांच अतिक्रमण और पॉलिथीन उपयोग के आरोपों के तहत की जा रही है। वहीं, बाजार समिति के अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिशें चल रही हैं।
बसपा पार्षद ने उठाए निगम पर सवाल
बसपा पार्षद सुनील शर्मा ने इस कार्रवाई को अधिकारियों की तानाशाही करार दिया और कहा कि व्यापारियों के साथ ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगमकर्मियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा और व्यापारियों के साथ मानवीय व्यवहार करना होगा।