विंग कमांडर अभिनन्दन ने उड़ाया मिग 21, धूमधाम से मनाया गया वायुसेना दिवस

भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने मंगलवार को अपना 87वां स्थापना दिवस मनाया | इस मौके पर थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना के चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना एडमिरल करमबीर सिंह ने इंडिया गेट स्थित वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी | वायुसेना दिवस पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर परेड हुई | इसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) समेत बालाकोट एयरस्ट्राइक में हिस्सा लेने वाले सभी पायलटों ने अपना दमखम दिखाया | अभिनंदन ने इस मौके पर मिग-21 विमान उड़ाया | विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया गया है |

भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के 87वें स्थापना दिवस पर वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने 51 स्क्वॉड्रन और 9 स्क्वॉड्रन को फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर हवाई हमले में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया |

वायुसेना दिवस के मौके पर मिग-21 के अलावा तेजस, सारंग हेलिकॉप्टर, सुखोई और ग्लोबमास्टर जैसे फाइटर जेट के पायलटों ने भी हवा में करतब दिखाए |

इस दिन हुई थी भारतीय वायुसेना की स्थापना

बता दें कि भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को हुई थी | हर वर्ष इस दिन हिंडन बेस पर वायुसेना दिवस मनाया जाता है | इस कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख और तीनों सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहते हैं |

एयरफोर्स के नए चीफ ने किया शहीदों को याद

इस दौरान एयरफोर्स चीफ मार्शल राकेश भदौरिया ने अपने संबोधन में शहीद जवानों को याद किया | उन्होंने एयरफोर्स द्वारा हासिल की गईं विभिन्न उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी | एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा, ‘हमारे जवानों ने इस साल सफलता से एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया और अगर जरूरत पड़ी तो फिर किसी भी कदम को उठाने को तैयार हैं | आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी |

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि वायुसेना किसी भी तरह की मुसीबत का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहती है, बीते कुछ समय में राष्ट्र सुरक्षा के लिए कई तरह की चुनौती सामने आई हैं | भारतीय वायुसेना ने आतंक के खिलाफ कामयाब लड़ाई है और आगे भी ये लड़ाई जारी रही है | बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने जवानों को हम एक बार फिर सलाम करते हैं |

Related Articles

Back to top button