आम आदमी पार्टी ने जारी की 20 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए किसे कहा से मिला टिकट

आप ने जारी की 20 उम्मीदवारों की 7 वीं लिस्ट, जानिए किसे कहा से दिया गया टिकट  

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. यूपी में होने वाले  7 चरणों के चुनाव के लिए सभी पार्टियां लगातार उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण की तस्वीर साफ हो गई है. अब राजनीतिक दल अन्य चरणों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान आकर रहा है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को 20 और उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. इस सातवीं सूची में शामिल उम्मीदवारों समेत अब तक कुल 324 प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है.

आम आदमी पार्टी(आप) के यूपी प्रभारी व राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि पढ़े-लिखे लोगों को टिकट देने में प्राथमिकता दी गई है. आप की इस सूची में 2 डाक्टर, एक पीएचडी, दो एलएलबी, पांच स्नातकोत्तर (पीजी) व सात स्नातक (यूजी) पास लोग शामिल हैं. जल्द ही बाकी प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा.

इन 20 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

क्रम संख्या : सीट : प्रत्याशी का नाम

  • बीकापुर : सुनील कुमार श्रीवास्तव
  • आजमगढ़ : शिव गोविंद सिंह
  • दीदारगंज : नेंबूलाल
  • फूलपुर-पवई : दुर्गविजय सिंह
  • रसड़ा : सुधाकर गुप्ता
  • नरैनी (सुरक्षित) : राधेश्याम
  • बिन्दकी : मनोज कुमार पाल
  • खागा (सुरक्षित) : विजय कुमार गौतम
  • टूण्डला (सुरक्षित) : बबलू सिंह कठेरिया
  • गौरा : संजय कुमार पाठक
  • मनकापुर (सुरक्षित) : जय राम सुमन
  • बासगांव (सुरक्षित) : लाल बच्चन
  • सवायजपुर : मंशा राम यादव
  • धौरहरा : शिप्रा अवस्थी
  • खड्डा : राजकुमार गुप्ता
  • नौतनवा : गुड्डू ठाकुर
  • रामपुर खास : अजीत
  • फूलपुर : राम सूरत पटेल
  • सरेनी : देवेन्द्र पाल
  • सिधौली (सुरक्षित) : कन्हैया लाल

Related Articles

Back to top button