गोरखपुर: प्रसव के लिए आई प्रसूता महिला व उसके पति ने नर्स के साथ की बदसलूकी, कर्मचारियों ने किया विरोध !

गोरखपुर के जिला महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई प्रसूता महिला और उसके पति ने नर्स के साथ बदसलूकी करने के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अस्पताल की नर्स का कहना है कि उसने मरीज से मॉस्क लगाने को कहा था। इस पर प्रसूता महिला के साथ तीमारदारों ने उसके साथ बदसलूकी करने के साथ ही धक्का-मुक्की किया । ऐसे में नर्स के साथ बदसलूकी के विरोध में कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया है। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर महिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव और एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव पहुंचे।

इस दौरान एडीएम सिटी ने महिला स्टाफ नर्स के साथ बदसलूकी करने वाले तीमारदार अनूप गुप्ता और उसकी पत्नी के ऊपर संगत नियमों में मुकदमा दर्ज कराया और विधिक कार्यवाही करने का आदेश दिया। मौके पर जिलाअस्पताल के कर्मचारोयों ने जो कार्य बहिष्कार किया उन्हें एडीएम सिटी ने अस्पताल के कर्मचारियों को समझा बुझा कर वापस काम पर वापस जाने को कहा। बदसलूकी को लेकर स्टाफ नर्स का कहना है कि महिला मरीज को खांसी आ रही थी। इसको लेकर उसने उसे मास्क लगाने के साथ महिला वार्ड में पुरुष तीमारदार के होने पर आपत्ति जताई थी। जिस पर उसके साथ बदसलूकी की गई ,धक्का मुक्की शुरू हो गयी।

Related Articles

Back to top button