जनपद महोबा में हुई अजब शादी, 90 किलोमीटर पर साइकिल से सवार होकर आया दूल्हा

क्या कभी किसी ने साइकिल पर दुल्हन की विदाई देखी है, अगर नहीं देखी, तो आप खुद ही आज देख लीजिए । दरअसल, लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में अनोखी शादी देखने को मिली है। जहां लॉकडाउन के दौरान शादी करके एक दूल्हा अपनी दुल्हन को साइकिल पर बैठाकर 90 किलोमीटर लंबा सफर तय कर अपने घर पहुंचा है , इसे आप लॉकडाउन का असर कहेंगे या फिर दुल्हन को ससुराल ले जाने का जुनून लेकिन इस विदाई को देखने वाला हर शख्स हैरान है।

हमीरपुर जिले की शहर तहसील के पौथिया गांव के रहने वाले छोटे प्रजापति के बेटे कलकू प्रजापति की शादी 27 अप्रैल को महोबा जिले के खरेला थाने के पुनिया गांव की रिंकी से तय हुई थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी शादी खतरे में पड़ गई थी, शादी के लिए जिला प्रशासन से परमिशन न मिलने की चलते परेशान दूल्हा कलकू सुबह 6 बजे ही साइकिल पर सवार होकर पुनिया गांव के लिए निकल पड़ा, जहां पहुंचने पर ससुराल वालों ने उसका स्वागत सत्कार किया और रिंकी को साइकिल पर बैठाकर विदा कर दिया, दूल्हा और दुल्हन साइकिल पर सवार होकर पौथिया गांव के लिए रवाना हो गए, वो करीब 90 किलोमीटर का सफर तय कर अपने घर पहुंचे, जहां दूल्हे के घरवालों ने बाबा ध्यानिदास मंदिर में दोनों को जयमाला पहनाकर शादी की रश्मों को पूरा किया गया।

Related Articles

Back to top button