रुहेलखंड यूनिवर्सिटी एग्जाम: 19 जुलाई से भरे जाएंगे परीक्षाफार्म

रुहेलखंड विवि परिसर में संचालित बीटेक, बीफार्मा, एमफार्मा, एमएससी, एमसीए, एमबीए, एमएड, एमए, एमफिल के संस्थागत, भूतपूर्व, बैक, परीक्षा सुधार और छूटी हुई प्रायोगिक परीक्षाओं के परीक्षाफार्म 19 जुलाई से भरे जाएंगे।
30 जुलाई फार्म भरने की आखिरी तारीख होगी। वहीं, रुहेलखंड विवि परिसर और कॉलेजों में संचालित बीएड, एमएड, बीपीएड और बीएलएड परीक्षा 2021 और वार्षिकी व्यावसायिक परीक्षा 2021 के स्नातक स्तर पर बीएससी, गृहविज्ञान, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक, माइक्राबायोलॉजी, आनर्स, बीकॉम अनर्स, बीकॉम कंप्यूटर, एमएससी गृह विज्ञान के साथ विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स की संस्थागत, परीक्षा सुधार और छूटी हुई मौखिकी परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षाफार्म 19 जुलाई से 23 जुलाई तक भरे जाएंगे।