कोरोना का ग्राफ गिरा और नीचे, 24 घंटे में मिले 60753 नए केस, 1647 ने तोड़ा दम

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 60 हजार से भी नीचे पहुंचने वाली है. राहत की खबर ये है कि बीते दिन देश के 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 500 से भी कम नए सामने आए थे जबकि 14 राज्यों में 1000 से कम कोरोना के मरीज मिले. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 60 हजार 753 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1647 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 98 लाख 23 हजार 546 हो गई है.

देश में अब तक कोरोना से 7 लाख 60 हजार 19 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 86 लाख 78 हजार 390 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 85 हजार 137 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है. महाराष्‍ट्र में अब कोरोना के नए मामले 10 हजार के भी नीचे पहुंच गए हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण के राज्यवार आंकड़े

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 9,798 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इसकी कुल संख्या बढ़कर 59,54,508 हो गई, जबकि 198 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,16,674 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबित 198 मौतों में से 133 पिछले 48 घंटों में हुईं जबकि 65 पिछले सप्ताह में हुई थी. अन्य 450 मौतें जो पहले हुई थीं, उन्हें रिकार्ड से मिलान के बाद जोड़ा गया. कुल मिलाकर मृतक संख्या में 648 की बढ़ोतरी हुई. पिछले 24 घंटे में 14,347 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 56,99,983 हो गई. राज्य में 1,34,747 उपचाराधीन मरीज हैं.

यूपी में कोरोना से 53 और लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 53 और संक्रमितों की मौत हो गई तथा 291 नए मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 53 और मरीजों की मौत होने के बाद कोरोना संक्रमण से अब तक 22,081 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 291 नये मरीज मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,03,882 हो गया है. राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे के भीतर 774 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं और राज्‍य में अब तक 16,76,458 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

राजस्‍थान में कोरोना संक्रमण के 150 नए मामले आए सामने

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 150 नए मामले सामने आए, वहीं इस घातक संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गई. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक शुक्रवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में जयपुर में 25, अलवर में 16, हनुमानगढ में 12, सीकर में 11, जोधपुर में 10 नये मामले शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार राज्य के पांच जिलों बांसवाडा, बांरा, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी में शुक्रवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया. विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस घातक संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गई राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8884 लोगों की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button