कोविड असप्तला में युथ आईकॉन ने लगाया लापरवाही का आरोप
यूपी के सन्तकबीरनगर जिले के ख़लीलाबाद कोविड एल 2 अस्पताल में सपा के जिला उपाध्यक्ष व युथ आइकन प्रदीप सिंह ने लापरवाही का आरोप लगाया है कोविड-19 पॉजिटिव मरीजो की मौत होने के बाद लोग अपने प्राइवेट वाहनों से सब को ले जा रहे हैं और जो मरीज भर्ती हैं उनके परिजन भोजन पानी दे रहे हैं सुबह समय से नहीं पहुंच पा रहा है 2 घंटे और 3 घंटे बाद पहुंच रहा है ऐसे में कोविड-19 अस्पताल में लापरवाही का आलम इस कदर व्याप्त है कि लोगों की जान निरंतर जा रही है ।
आपको बता दें कि संत कबीर नगर जिला मुख्यालय खलीलाबाद में कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जा रहा है लेकिन डॉक्टर और स्टाफ के लोगों की लापरवाही कारण मरीजों की जान चली जा रही है ऐसे में जिम्मेदार पूरी तरह से मौन बने हुए हैं वही समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और यूथ आईकॉन प्रदीप सिंह ने आज कोविड एल 2 असप्तला का दौरा करते हुए मीडिया से बातचीत में बताया कि कोविड एल 2 असप्तला में लापरवाही का आलम इस कदर व्याप्त है कि मरीजो की रोज जान जा रही है वावजूद इसके जिम्मेदार पूरी तरह से मौन होकर मर रहे लोगो का तमाशा देख रहे है इन्होंने आक्सीजन की कमी के साथ डॉक्टरो और स्टाफ के लोगो द्वारा लापरवाही का भी आरोप लगाया है इतना ही नही कोविड पॉजिटिव मरीजो की मौत के बाद मृतक के परिजन खुद ही अपने निजी वाहनों से शव को ले जाते हुए देखे जा रहे है इन्होंने प्रदेस सरकार के साथ ही जनपद की जिलाधिकारी महोदया से माँग किया कि कोविड अस्पतालों को चेक करते हुए लापरवाही करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाय साथ ही साथ असप्तला की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाय । एक तरफ जहां जनप्रतिनिधि खुद को आइसोलेट कर जंन समस्याओं को हो रही समस्याओं को नजर अंदाज कर रहे है वही सपा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कोविड असप्ताल में पहुचकर मरीजो के परिजनों को ढांढस भी बढ़ाया है वही कोविड असप्ताल के डॉक्टर और मरीज के परिजनों की बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ है जिसको मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने शांत करवाया है
बाइट…प्रदीप सिंह सपा युथ आइकन व जिला उपाध्यक्ष सन्तकबीरनगर
जबकि कोविड एल 2 असप्ताल के बाहर पड़े मरीजो के परिजनों ने भोजन पानी समय से देने के बाद भी मरीजो तक पहुचाने में 2 से 3 घण्टे बाद पहुचाने का भी आरोप लगाया है ।