26 जनवरी को किसानों पर हुए अत्याचार को लेकर, जगह-जगह लगी होल्डिंग
कृषि कानून बिल के विरोध में दिल्ली यूपी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने को लेकर अब 26 जनवरी को किसानों पर हुए अत्याचार के बाद बुधवार को मुजफ्फरनगर जनपद के पचेंडा गांव में युवाओं ने इकट्ठा होकर गांव में (सब याद रखा जाएगा) के होल्डिंग किसानों के आंदोलन पर अत्याचार के फोटो लगाकर जगह जगह लगा दिये।
ये भी पढ़ें-जौनपुर में मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से गायब करने के आरोपी एडीओ, बीडीओ निलंबित
बहरहाल स्थानीय निवासी सुमित चौधरी का कहना है 26 जनवरी को किसानों पर अत्याचार किया गया, जिसके बाद अब 2022 के चुनाव को लेकर गांव में होल्डिंग युवाओं ने लगाए हैं, जिला पंचायत चुनाव में गांव से बीजेपी को एक भी वोट नहीं मिलेंगा, इसी के साथ-साथ अगर 2022 के चुनाव को लेकर गांव में कोई बीजेपी नेता वोट मांगने या फिर किसी और मकसद आता है तो उसके साथ दुर्व्यवहार अगर होता है तो उसका जिम्मेदार वह खुद होगा।