BJP के बड़े नेता समेत 2 की मौत, गाड़ी नाले में पलटी.. रातभर तड़पते रहे, नहीं आई कोई मदद, फिर..

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक हृदयविदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बिलाईगढ़ से भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे पांच श्रद्धालुओं की कार रविवार देर रात अचानक नाले में गिर गई। इस हादसे में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के मंडल अध्यक्ष पंकज दास मानिकपुरी और एक अन्य व्यक्ति लोकेश साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
ड्राइवर को झपकी आई, पत्थर से टकराकर नाले में गिरी कार
जानकारी के अनुसार, सभी लोग एक कार में सवार होकर बिलाईगढ़ से भूतेश्वर नाथ मंदिर की ओर जा रहे थे। रास्ते में देर रात करीब 2 बजे पंकज दास जो कि खुद वाहन चला रहे थे, उन्हें नींद की झपकी आ गई। झपकी के चलते कार अनियंत्रित होकर एक पत्थर से टकराई और सीधे नाले में जा गिरी।
गेट लॉक होने से घंटों कार में फंसे रहे सभी यात्री
कार के नाले में गिरते ही सभी दरवाजे लॉक हो गए, जिससे पांचों लोग रातभर अंदर ही फंसे रह गए। चीखने-चिल्लाने के बावजूद रात के अंधेरे और सुनसान इलाके के कारण कोई मदद नहीं मिल सकी। सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच जब कुछ ग्रामीण शौच के लिए बाहर निकले तो उन्होंने नाले में गिरी कार को देखा और शोर मचाया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार के गेट तोड़े गए और सभी को बाहर निकाला गया।
मौके पर ही दो लोगों की मौत, तीन घायल
हादसे में लोकेश साहू (35) और भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पंकज दास मानिकपुरी (38) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, राजेश कुमार आदित्य, ननकी साहू और दयाराम यादव गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को भेजा गया पोस्टमॉर्टम के लिए
घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर थाना प्रभारी गौतम गावड़े पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मृतकों का पंचनामा तैयार कर उनके परिजनों को सूचना दी। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
स्थानीय लोग बोले – सकरा रास्ता बन रहा हादसों की वजह
हादसे को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस मार्ग पर दुर्घटना हुई वह बेहद सकरा है और रात के समय हादसे आम हो गए हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क चौड़ी करने और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।