Video: मौलाना साजिद रशीदी की TV स्टूडियो में कुटाई, डिंपल यादव पर दिया था अश्लील बयान, दे दनादन थप्पड़..

सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के बाद विवादों में घिरे मौलाना साजिद रशीदी को लेकर अब एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नोएडा के एक टीवी चैनल के स्टूडियो का है, जहां लाइव डिबेट में शामिल होने पहुंचे मौलाना को एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में राजनीतिक तापमान और गरमा गया है।
टीवी डिबेट के दौरान मारी गई कई थप्पड़
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि मौलाना साजिद रशीदी एक टीवी चैनल के स्टूडियो में बैठे हुए हैं, तभी एक युवक अचानक आता है और उन पर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ देता है। मौलाना कुछ समझ पाते, इससे पहले ही युवक ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस हमले के पीछे का कारण मौलाना का वह बयान बताया जा रहा है, जिसमें उन्होंने डिंपल यादव की पीठ की तुलना आपत्तिजनक शब्दों से की थी।
अभद्र टिप्पणी के बाद विरोध की आग भड़क उठी
गौरतलब है कि मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि संसद के बगल की मस्जिद में दो महिलाएं आई थीं, जिनमें से एक ढकी हुई थीं और दूसरी डिंपल यादव थीं, जो “नंगी बैठी थीं”। मौलाना की इस बयानबाजी के बाद पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
योगी यूथ ब्रिगेड का इनाम वाला बयान भी सुर्खियों में
इस घटना के बाद योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी की “जुबान काटकर लाने वाले” को ₹1,51,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि डिंपल यादव सबसे पहले एक हिंदू स्त्री हैं, और उनका अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वीडियो वायरल, पुलिस और प्रशासन सतर्क
मौलाना पर हुए इस हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि हमला करने वाला युवक कौन था और क्या इस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई की है। लेकिन यह घटना संकेत देती है कि मौलाना के बयान से उपजा गुस्सा अब जमीन पर हिंसा का रूप लेता जा रहा है।
नोएडा में डिंपल भाभी जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी को किसी ने थप्पड़ जड़ दिया 😂
थैंक यू ब्रो! ❤️ pic.twitter.com/KNkHZ5nmJG
— Akshay Yadav (@Akshay_Yadav22) July 29, 2025
राजनीतिक गलियारों में उबाल
यह पूरी घटना अब राजनीतिक रंग ले चुकी है। एक तरफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौलाना की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी ओर हिंदू संगठन खुलकर डिंपल यादव के सम्मान में सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं, मौलाना पर लखनऊ में पहले से ही FIR दर्ज हो चुकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।