Video: ऊपर से गुजर रही थी ट्रेन, अचानक ढह गया नदी पर बने पुल का निचला हिस्सा, फिर.. देखें खौफनाक मंजर !

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसे हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। ताजा मामला कांगड़ा जिले के ढांगू इलाके का है, जहां जम्मू-दिल्ली रेलवे लाइन पर बने एक पुल की नींव का बड़ा हिस्सा उस वक्त ढह गया जब पुल से एक यात्री ट्रेन गुजर रही थी। इस खतरनाक क्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है।
ट्रेन गुजरते समय ढही ज़मीन, बड़ा हादसा टला
चक्की दरिया पर बना यह रेलवे पुल जम्मू-कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण ट्रैक पर स्थित है। जानकारी के अनुसार, लैंडस्लाइड की घटना उसी वक्त हुई जब पुल पर से सैकड़ों यात्रियों से भरी ट्रेन गुजर रही थी। गनीमत रही कि पुल का ऊपरी हिस्सा स्थिर रहा और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन इस घटना ने रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लगातार बारिश से पुल की मिट्टी बह रही
स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। लेकिन पुल की नींव का बह जाना यह स्पष्ट करता है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई होती, तो यह एक बड़ा रेल हादसा बन सकता था। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मिट्टी के लगातार खिसकने से रेल यातायात बाधित हो सकता है।
भारी बारिश की वजह से हिमाचल के चक्की खड्ड में बाढ़ आ गई, जिससे जम्मू और दिल्ली रेलवे पुल की नींव का हिस्सा गिर गया. साथ ही पंजाब हिमाचल को जोड़ने वाला एयरपोर्ट रोड पानी में बह गया. देखिए वायरल वीडियो. pic.twitter.com/i4869kyHMg
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 21, 2025
हर साल चक्की दरिया में उफान, इस बार खतरा ज्यादा बड़ा
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को आगाह किया है कि चक्की दरिया हर साल भारी बारिश के दौरान खतरा बनता है, लेकिन इस बार हालात ज्यादा खतरनाक हैं। एयरपोर्ट रोड का बह जाना और पुल के नीचे की मिट्टी का ढहना इस बात का संकेत है कि कांगड़ा क्षेत्र में आपदा प्रबंधन को तुरंत प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
मौसम विभाग का अलर्ट और प्रशासन की अपील
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों, दरियाओं और अन्य जल स्रोतों के पास न जाएं। साथ ही, राहत व बचाव दलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
रेलवे पुल की नींव ढहने और ट्रेन के गुजरने का वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर लोगों में हड़कंप मच गया। यूजर्स ने सवाल उठाया कि जब पुल की स्थिति इतनी खराब है, तो ट्रेनों की आवाजाही पर रोक क्यों नहीं लगाई गई। कई लोगों ने इसे रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताया।