Viral Video: यूपी में कांवड़ियों ने वर्दीधारी फौजी को गिराकर पीटा.. सोशल मीडिया पर मचा बवाल, हुए दो फाड़..

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने आए सीआरपीएफ जवान की कांवड़ियों ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि यह विवाद ट्रेन पकड़ने से पहले टिकट खरीदने के दौरान हुआ, जो देखते ही देखते भीषण मारपीट में तब्दील हो गया।
फर्श पर लिटाकर लात-घूंसे मारे, वीडियो वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वर्दी पहने सीआरपीएफ जवान को कांवड़िए जमीन पर लिटाकर पीटते नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और 5 से 7 कांवड़ियों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर अचानक से कांवड़ियों ने एक फौजी की पिटाई कर दी…
वर्दी पहने फौजी को पीटते हुए कावड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल वजह क्या थी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। pic.twitter.com/bbAfcs986L
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) July 19, 2025
टिकट विवाद बना मारपीट की वजह
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। टिकट लेने के दौरान किसी बात को लेकर उनकी कांवड़ियों से बहस हो गई। बहस ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और कांवड़ियों ने कानून हाथ में लेते हुए जवान पर हमला कर दिया।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, यात्रियों में दहशत
घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों में डर और गुस्सा देखा गया। इस तरह की घटनाएं रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था और कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
इस घटना ने फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि धार्मिक यात्राओं के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी किसकी है? और अगर वर्दीधारी जवान ही स्टेशन पर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों का क्या?