ब्रेकिंग: यूपी में स्कूल वैन का भयानक एक्सीडेंट, बच्ची और टीचर की मौत.. 12 स्टूडेंट्स गंभीर, एक गलती और..

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मासूम बच्ची और महिला शिक्षक की जान चली गई। गजरौला मार्ग पर अगापुर के पास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की वैन और पिकअप के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में 12 से अधिक बच्चे और एक महिला टीचर घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
ओवरलोड और स्पीड बनी हादसे की वजह
यह हादसा शुक्रवार सुबह हुआ जब सहसौली स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन में कुल 16 लोग सवार थे, जिनमें अधिकांश छोटे बच्चे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन तेज गति में थी और ओवरलोड भी थी। वैन ड्राइवर अचानक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही पिकअप से टकरा गया।
मौके पर मची चीख-पुकार, स्थानीय लोगों ने तोड़ा वैन का गेट
टक्कर के बाद वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बच्चों के रोने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और वैन का दरवाजा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। कई बच्चे खून से लथपथ थे। सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया।
पांच साल की अनाया और 22 वर्षीय टीचर निशा की दर्दनाक मौत
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पांच साल की बच्ची अनाया और 22 वर्षीय टीचर निशा को मृत घोषित कर दिया। अनाया एलकेजी की छात्रा थी और उसकी मां रूबी, जो इसी स्कूल में शिक्षिका हैं, हादसे में घायल हुई हैं। अनाया अपनी मां के साथ वैन की अगली सीट पर बैठी थी। उसके पिता सत्य प्रकाश, जो कि पेशे से एडवोकेट हैं, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और बेटी की लाश देखकर बदहवास हो गए।
घायल बच्चों की हालत गंभीर, हायर सेंटर को किया गया रेफर
हादसे में वैन ड्राइवर विशेष, टीचर रूबी सहित 12 बच्चे घायल हुए हैं। इन बच्चों के नाम हैं: आतिफा, दिव्यांश, अभिनव, अभिकांत, आरोही, आराध्या, अनाम, आरान, काव्यांश, काव्य, अभिनंदन और करूणा। सभी का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्रशासन मौके पर पहुंचा, जांच के आदेश
हादसे की सूचना मिलने पर सीओ दीप कुमार पंत और एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने स्कूल वैन के ओवरलोड होने और तेज रफ्तार से चलने की जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है।
रोते-बिलखते पहुंचे परिजन, अस्पताल में मचा कोहराम
हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। पूरे अस्पताल परिसर में चीख-पुकार और रोने की आवाजें गूंज रही थीं। कई अभिभावक बच्चों की हालत देखकर बेसुध हो गए। स्कूल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
सवालों के घेरे में स्कूल प्रबंधन
इस भीषण हादसे ने स्कूल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वैन में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाना और ड्राइवर द्वारा तेज रफ्तार में वाहन चलाना बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी गंभीर लापरवाही को उजागर करता है। प्रशासन ने कहा है कि यदि जांच में लापरवाही सामने आई, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।