सोशल मीडिया Influencer बनी तस्कर ! 83K फॉलोअर्स वाली भाविका MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, पुलिस भी हैरान !

राजस्थान के जालोर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया की दुनिया को हिला कर रख दिया है। इंस्टाग्राम पर 83,000 से अधिक फॉलोअर्स वाली एक महिला इन्फ्लुएंसर, जिसे भवरी उर्फ भाविका के नाम से जाना जाता है, को पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रविवार को चितलवाना इलाके की सिवाड़ा चौकी पर हुई, जब वह बाड़मेर से गुजरात जा रही रोडवेज बस में सवार थी।
तलाशी में मिला 150 ग्राम से अधिक ‘एमडी’, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस की तलाशी के दौरान आरोपी महिला के बैग से 150 ग्राम से अधिक एमडी (मेफेड्रोन) बरामद हुआ। यह एक अत्यंत खतरनाक और प्रतिबंधित सिंथेटिक ड्रग है, जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर अपराध माना जाता है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी इस मादक पदार्थ को गुजरात में सप्लाई करने जा रही थी। जब्त किए गए ड्रग्स को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
बड़ा ड्रग नेटवर्क हो सकता है सक्रिय, पुलिस ने जांच तेज की
इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी ने पुलिस की जांच को और तेज कर दिया है। अधिकारियों को शक है कि भाविका किसी बड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है, जिसकी जड़ें राजस्थान, गुजरात और अन्य राज्यों तक फैली हो सकती हैं। पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ एक शुरुआत है और कई और गिरफ्तारियां जल्द हो सकती हैं।
SP और DSP का बयान: ‘बड़े ऑपरेशन की शुरुआत है यह गिरफ्तारी’
जालोर के पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने कहा, “हमने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इससे हमें तस्करी से जुड़े नेटवर्क की अहम जानकारियां मिल सकती हैं।” वहीं, पुलिस उपाधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ ने कहा, “यह एक बड़े ऑपरेशन का हिस्सा है और यह गिरफ्तारी हमारे राज्य के मादक पदार्थ विरोधी अभियान को नई दिशा देगी।”
सोशल मीडिया पर छाई गिरफ्तारी की खबर, लोगों में फैली हलचल
भाविका की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, लोगों में हलचल मच गई। इंस्टाग्राम पर अपने ग्लैमरस वीडियो और रील्स से मशहूर इस महिला के डार्क नेटवर्क से जुड़े होने की खबर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया के प्रभाव का इस्तेमाल कर नशे के व्यापार को बढ़ावा दिया जा सकता है, जिसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।