दर्दनाक: लाइव स्टंट बना आखिरी पल, शूटिंग के दौरान स्टंटमैन राजू की मौत, देखें हादसे का खौफनाक वीडियो

साउथ सिनेमा से एक दर्दनाक खबर ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। डायरेक्टर पा. रंजीत और एक्टर आर्या की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें फेमस स्टंटमैन राजू उर्फ मोहनराज की जान चली गई। बताया जा रहा है कि एक कार स्टंट के दौरान SUV रैंप से फिसलकर पलट गई और सीधा नीचे गिर पड़ी। हादसे का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध है।

स्टंट करते वक्त पलटी SUV, वीडियो में कैद हुआ हादसा

यह हादसा 13 जुलाई को तमिलनाडु के नागपट्टिनम में फिल्म ‘वेट्टूवम’ की शूटिंग के दौरान हुआ। डायरेक्टर पा. रंजीत इस लोकेशन पर एक एक्शन सीन फिल्मा रहे थे। स्टंटमैन राजू SUV चला रहे थे, जो तेजी से एक रैंप से गुजरती है, लेकिन बैलेंस बिगड़ने पर गाड़ी पलट जाती है और सीधा नीचे गिरती है। जमीन से टकराते ही SUV का आगे का हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हादसे के तुरंत बाद राजू को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।

 

पहले आई हार्ट अटैक की खबर, फिर सामने आया वीडियो

हादसे के तुरंत बाद शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि राजू की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। लेकिन अब वायरल हो रहे वीडियो ने सच्चाई सबके सामने ला दी है कि यह एक तकनीकी चूक के चलते हुए स्टंट का भयानक अंजाम था। इस घटना ने फिल्म सेट की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्टंटमैन राजू के निधन पर भावुक हुए अभिनेता विशाल

तमिल एक्टर विशाल ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “बहुत ही मुश्किल समय है। हमारे बहादुर स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) का निधन हो गया है। मैं उन्हें कई सालों से जानता था। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में जान जोखिम में डाल कर स्टंट किए हैं। उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है। मैं केवल ट्वीट नहीं कर रहा, बल्कि एक जिम्मेदार साथी कलाकार के रूप में उनके परिवार की हर संभव मदद करूंगा।”

डायरेक्टर और लीड एक्टर की चुप्पी सवालों के घेरे में

जहां फिल्म इंडस्ट्री और फैंस स्टंटमैन राजू को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं डायरेक्टर पा. रंजीत और फिल्म के लीड एक्टर आर्या की चुप्पी लोगों को खल रही है। अब तक इन दोनों की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हादसे के बाद सेट की सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे साउथ फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स स्टंटमैन राजू के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर इंडस्ट्री में स्टंट करने वाले आर्टिस्ट्स की सुरक्षा और सम्मान की गंभीर बहस को जन्म देता है।

Related Articles

Back to top button