वाह रे यूपी पुलिस ! चकमा दे गया खूंखार लुटेरा, बाथरूम जाने के बहाने अस्पताल से फरार, CCTV में कैद..

गाजीपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां लूट के आरोप में गिरफ्तार और मुठभेड़ में घायल एक कुख्यात बदमाश इलाज के दौरान अस्पताल से फरार हो गया। शौचालय जाने के बहाने चकमा देकर भागे आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं। मामले ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोपी की निगरानी में तैनात तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।
मुठभेड़ के बाद भर्ती हुआ था मेडिकल कॉलेज में, देर रात हुआ फरार
जानकारी के मुताबिक, मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी शिवम चौहान उर्फ परमहंस को हाल ही में लूट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी सुरक्षा में सिपाही भी तैनात किए गए थे, लेकिन बीती रात शिवम शौचालय जाने के बहाने अस्पताल से फरार हो गया।
फरार होने के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, तीन सिपाही निलंबित
अस्पताल से बदमाश के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल शहर कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है और शिवम की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने आरोपी की निगरानी में तैनात तीन सिपाहियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शिवम पर दर्ज हैं 10 से ज्यादा संगीन मुकदमे
शिवम चौहान उर्फ परमहंस एक दुर्दांत अपराधी है, जिसके खिलाफ मऊ और गाजीपुर जिले के विभिन्न थानों में 10 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, लूट, धोखाधड़ी और अवैध हथियार रखने जैसे मामले शामिल हैं। रानीपुर थाने में उसके खिलाफ IPC की धारा 120B, 392, 411, 307 और 504 के तहत केस दर्ज हैं। वहीं, शहर कोतवाली और सरायलखंसी थानों में भी उस पर लूट और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं।
8 जुलाई को ज्वेलरी शॉप से लूट की थी वारदात
8 जुलाई को शिवम चौहान ने अपने साथी राजा चौहान और एक अन्य बदमाश के साथ मिलकर हंसराजपुर बाजार स्थित नवपुरा मोड़ पर शुभम वर्मा की ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तीनों बाइक से दुकान पहुंचे थे, जिनमें से दो बदमाश दुकान में घुसे और तीसरा बाहर बाइक पर बैठा रहा। तमंचा दिखाकर बदमाशों ने दुकान से सोने-चांदी से भरा झोला कब्जे में ले लिया था। हालांकि, दुकानदार शुभम वर्मा की बहादुरी से लुटेरे झोला छोड़कर भाग निकले, लेकिन 500 ग्राम चांदी के गहने लेकर फरार हो गए थे।
12 घंटे में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किए थे दो बदमाश गिरफ्तार
वारदात के महज 12 घंटे के भीतर जंगीपुर और बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। मदारपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया था।
पुलिस का दावा: जल्द होगी गिरफ्तारी, सभी टीमों को किया गया सक्रिय
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जानकारी दी है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में दबिश दी जा रही है। तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय खबरी तंत्र की मदद से उसकी लोकेशन ट्रैक की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपी एक बार फिर सलाखों के पीछे होगा।