तमाशबीन बनाते रहे Video.. महिला ने कहा – “बेटी का ख्याल रखना” और लगा दी 60 फीट की टंकी से छलांग, मौत..

कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति के वियोग में डिप्रेशन झेल रही 25 वर्षीय महिला नैना ने शुक्रवार को 60 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली। दर्दनाक पहलू यह रहा कि नीचे मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और मदद की बजाय वीडियो बनाते रहे।
आठ साल पहले किया था प्रेम विवाह, एक बेटी भी है
नैना का विवाह आठ साल पहले शुभम से प्रेम विवाह के रूप में हुआ था। दोनों की एक 5 साल की बेटी है। नैना का परिवार विजयनगर के अंबेडकरनगर में रहता है। दो महीने पहले शुभम की बीमारी के चलते मौत हो गई थी, जिसके बाद नैना डिप्रेशन में चली गई थी।
सुबह 6 बजे घर से निकली, ननद को की आखिरी कॉल
शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे नैना घर से निकली थी। कुछ ही देर बाद उसने अपनी ननद सोनम को फोन करके कहा—”मैं जान देने जा रही हूं, मेरी बेटी शिवांशी का ख्याल रखना। पति के बिना इस दुनिया में जीने का क्या फायदा?” इस कॉल के बाद परिजन और पड़ोसी नैना की तलाश में निकल पड़े।
60 फीट ऊंची टंकी पर लटकी दिखी नैना, भारी भीड़ जुटी
परिजन नैना की मां राधा को लेकर शास्त्रीनगर के ऊंचा पार्क पहुंचे, जहां नैना पानी की टंकी की रेलिंग पकड़कर लटकी हुई थी। नीचे भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन किसी ने उसे बचाने की पहल नहीं की। सभी लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाते रहे।
टंकी से गिरते ही हुई गंभीर हालत, इलाज के दौरान मौत
कुछ ही देर में नैना ने टंकी से छलांग लगा दी। वह सीधे नीचे सड़क पर आ गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नैना को गंभीर अवस्था में हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां दोपहर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पहले भी खा चुकी थी नींद की गोलियां
नैना की सास गीता देवी ने बताया कि शुभम की मौत के बाद से बहू अवसाद में रहने लगी थी। वह अक्सर शुभम की फोटो और वीडियो मोबाइल में देखती रहती थी। दो दिन पहले भी उसने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन तब उसे समय पर अस्पताल पहुंचाकर बचा लिया गया था।
फायर ब्रिगेड पहुंची पर नहीं था जाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन उनके पास महिला को बचाने के लिए कोई जाल या जरूरी उपकरण नहीं था। इससे भी समय पर बचाव नहीं हो पाया।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को, आत्महत्या की पुष्टि
काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि महिला पति की मौत के बाद से मानसिक रूप से परेशान थी और इसी कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।
आत्महत्या से पहले छोड़ा आखिरी संदेश: ‘बेटी का ख्याल रखना’
नैना ने मरने से पहले अपनी ननद को फोन करके आखिरी बार कहा—”शिवांशी का ध्यान रखना…” यह बात पूरे मामले को और ज्यादा भावुक बना देती है।
सवाल खड़े करता है समाज का तमाशबीन रवैया
इस दर्दनाक घटना ने फिर एक बार सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या हम संवेदनहीन हो चुके हैं? क्या मोबाइल वीडियो बनाना किसी की जान से ज्यादा जरूरी हो गया है? अगर समय रहते कोई मदद करता या प्रशासन के पास बचाव उपकरण होते, तो शायद एक जान बचाई जा सकती थी।