कोतवाली में महिला ने खाया जहर, मौत.. पुलिस के सामने पति की गर्लफ्रेंड से हुआ झगड़ा, फिर अचानक..

वाराणसी के कोतवाली थाना परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद के बाद पुलिस परिसर में ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान पूजा यादव के रूप में हुई है, जो पहले से शादीशुदा और दो बच्चों की मां थी। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

डीसीपी ऑफिस के सामने खाई जहरीली चीज

पूजा यादव ने पुलिस की मौजूदगी में ही डीसीपी ऑफिस के सामने जहर खा लिया। उसे जमीन पर गिरते देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे उठाया, लेकिन तब तक पूजा के मुंह से झाग निकलने लगा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक प्रेमी, दो महिलाएं: प्रेम त्रिकोण बना मौत की वजह

पूजा यादव का गांव के ही युवक रोशन यादव से पिछले दो सालों से प्रेम संबंध चल रहा था, जबकि रोशन वाराणसी की ही एक अन्य युवती के साथ भी अफेयर में था। जब इस बात की जानकारी दूसरी युवती को हुई, तो उसने विरोध करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसी शिकायत पर पुलिस ने पूजा यादव को थाने बुलाया था।

पुलिस की चेतावनी बनी आत्महत्या की वजह ?

कोतवाली में दोनों महिलाओं और रोशन यादव की मौजूदगी में पुलिस ने पंचायत करवाई। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने पूजा को समझौता न करने पर केस दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी थी। पूजा को यह मामला एकतरफा और अन्यायपूर्ण लगा, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई और यह घातक कदम उठा लिया।

डेढ़ साल के बेटे के साथ आई थी पूजा

पूजा यादव अपने डेढ़ साल के बेटे को लेकर कोतवाली पहुंची थी। घटना के वक्त बच्चा उसकी गोद में था। पूजा के दो बेटे हैं—एक चार साल का और दूसरा डेढ़ साल का। यह मंजर देख पुलिस और वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।

शिकायत करने वाली युवती मौके से फरार, प्रेमी हिरासत में

जैसे ही पूजा ने जहर खाया, शिकायतकर्ता युवती थाने से भाग निकली। पुलिस ने इस मामले में रोशन यादव को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। पूजा के भाई गोलू यादव ने रोशन को इस आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शादीशुदा थी पूजा

पूजा यादव की शादी 2020 में भगवानपुर में हुई थी। उसका पति नासिक में संतरे और अन्य फलों का व्यवसाय करता है। परिवारवालों के मुताबिक, रोशन यादव के साथ उसका संबंध शादी के बाद शुरू हुआ था।

अधिकारियों की मौजूदगी में जांच तेज

मामले की गंभीरता को देखते हुए ADCP महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव और ACP कोतवाली प्रज्ञा पाठक भी मौके पर पहुंचीं। दोनों वरिष्ठ अधिकारी घटना से जुड़े CCTV फुटेज की गहनता से जांच कर रही हैं। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने भी मौके पर पहुंचकर पूजा के परिजनों, शिकायतकर्ता युवती और रोशन यादव से बंद कमरे में पूछताछ की है।

Related Articles

Back to top button