Shocking: महिला वकील को गोली मारकर कातिल ने खुद को भी उड़ाया, मौत.. होश उड़ा देगा पूरा मामला

कोटा शहर के आरकेपुरम इलाके में शुक्रवार रात एक दर्दनाक मर्डर-सुसाइड की घटना सामने आई, जहां एक युवक ने पहले अपनी महिला मित्र को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रेम-प्रसंग बना जानलेवा, युवक की शादी के बाद बढ़ा तनाव
पुलिस के अनुसार, महिला वकील पूर्वा शर्मा (29) और करण गुर्जर (32) पिछले दो से तीन वर्षों से रिलेशनशिप में थे। लेकिन तीन महीने पहले करण की शादी हो गई थी, जिससे दोनों के बीच विवाद गहराता चला गया। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच तलाक को लेकर बात हो रही थी, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई।
सिर में गोली मारकर समझा मृत, फिर खुद को भी मारी गोली
शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे आरकेपुरम स्थित मुकंदरा वन विभाग ऑफिस के पास करण और पूर्वा एक ही स्कूटी पर आए थे। इसी दौरान करण ने स्कूटी रोककर पीछे से पूर्वा के सिर में गोली मार दी। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। पूर्वा को मृत समझकर करण ने उसी समय खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
युवक पर आपराधिक मुकदमे, पिता भी हिस्ट्रीशीटर
करण गुर्जर मूल रूप से कैथून कस्बे का निवासी था और वर्तमान में कोटा के महावीर नगर में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, करण पर पहले से ही 3-4 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट के मामले शामिल हैं। वहीं, उसका पिता जयदेव गुर्जर एक हिस्ट्रीशीटर है।
घटनास्थल पर मिले खून और स्कूटी, रात में जुटी FSL टीम
घटना की सूचना सबसे पहले एक कार सवार युवक ने पुलिस को दी, जो कोटा से उदयपुर जा रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। रात 1 बजे के बाद FSL (फॉरेंसिक साइंस लेब) की टीम मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाए। घटनास्थल पर खून फैला था और वहीं एक स्कूटी भी गिरी मिली, जिस पर एडवोकेट का स्टीकर लगा हुआ था।
पूर्वा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया
पूर्वा को तुरंत कोटा मेडिकल कॉलेज के न्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसके सिर के पीछे गोली फंसी हुई है और ऑपरेशन किया जाएगा। फिलहाल वह बात करने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने उसकी सुरक्षा के लिए अस्पताल में दो जवानों को तैनात किया है।
एलएलबी कर चुकी थी पूरी, कोर्ट में कर रही थी प्रैक्टिस
पूर्वा शर्मा दादाबाड़ी क्षेत्र की रहने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एलएलबी की पढ़ाई पूरी की थी और एक सीनियर वकील के साथ कोटा कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही थीं।
पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, जांच जारी
डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि पूर्वा के पिता संजय शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और परिवार से भी पूछताछ जारी है।