UP: ‘पांडेय जी – पांडेय जी’ आवाज देते घुसे लुटेरे.. सिर्फ 3 मिनट में चीर दिया महिला का गला, लूट ले गए यह खास चीज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। दिनदहाड़े घर में घुसकर दो बदमाशों ने महिला से सोने के गहने लूट लिए और विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना भूतनाथ मोहल्ला में स्थित एक सरकारी अधिकारी के घर में हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
AC सर्विस का झांसा देकर घुसे घर में
घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। शशि पांडे नामक महिला घर पर अकेली थीं। तभी दो युवक उनके घर पहुंचे और खुद को AC सर्विसमैन बताकर अंदर आने की कोशिश की। महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला और पीछे मुड़ी, बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। सिर को दीवार पर पटकने के बाद धारदार हथियार से उनके गले पर वार किया गया।
3 मिनट में लूटपाट और हमला, CCTV तक नहीं
बदमाश महज तीन मिनट में लूटपाट कर फरार हो गए। इस दौरान महिला से सोने की चेन, कान की बाली और अंगूठी लूटी गई। झीना-झपटी में कान तक फट गए। हैरानी की बात यह है कि जिस मोहल्ले में यह वारदात हुई, वहां 100 कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है, फिर भी बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इलाके में एक भी CCTV कैमरा नहीं लगा है, जिससे पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।
बेटे थे घर में, लेकिन नहीं सुन सके आवाज
घटना के समय शशि पांडे के दो बेटे घर में ही मौजूद थे और खाना खा रहे थे। बड़ा बेटा श्रेयांश एमएनआईटी प्रयागराज से बीटेक कर रहा है और छुट्टियों में घर आया हुआ है। छोटा बेटा लखनऊ के निजी स्कूल में पढ़ता है। महिला के चीखने पर वे दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।
पुलिस को नहीं मिला सही पता, आधे घंटे भटकती रही
पीड़ित परिवार ने 112 नंबर पर पुलिस को कॉल किया, लेकिन पुलिस आधे घंटे तक घर ढूंढ़ती रही। इस बीच कई वरिष्ठ अधिकारियों के कॉल आने के बाद स्थानीय थाने से टीम मौके पर पहुंची। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि इलाके में न तो गश्त होती है और न ही किसी अराजक तत्व पर कार्रवाई की जाती है।
तीन दिन से चल रही थी रेकी
परिजनों के मुताबिक, बदमाश बीते तीन दिन से घर की रेकी कर रहे थे। रोज़ घर की बेल बजाते थे और कोई बाहर आता तो फरार हो जाते। पास ही सेंट डोमिनिक स्कूल होने के कारण परिवार को लगता था कि ये छात्र होंगे। अब स्पष्ट हो गया है कि यह सब एक योजनाबद्ध साजिश थी।
जांच में जुटी पुलिस, चार टीमें गठित
ACP अनिद्द विक्रम सिंह ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए चार टीमें और सर्विलांस सेल की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।