तंत्र विद्या या दरिंदगी? पहले लड़के को बनाया लड़की, फिर 18 दिन कैद और हैवानियत, ये देख हो जाएं सावधान !

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करते हुए एक युवक ने अपने ही करीबी दोस्त का जबरन जेंडर चेंज करवा दिया और फिर उसे 18 दिन तक बंधक बनाकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। इस मामले ने न सिर्फ राज्य में सनसनी फैला दी है, बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
भोपाल थाने में दर्ज कराई गई थी शिकायत
इस गंभीर घटना की शुरुआत तब हुई जब पीड़ित युवक ने भोपाल के एक थाने में पहुंचकर शुभम यादव, निवासी ग्वालटोली, नर्मदापुरम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि शुभम ने उस पर तंत्र-मंत्र का प्रभाव डालकर उसे मानसिक रूप से कमजोर कर दिया और फिर लड़की बनने पर मजबूर किया।
नशीली दवाओं से किया बेसुध, फिर किया बंधक
पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी शुभम ने पहले उसे नशीली दवाएं दीं, फिर चाकू की नोक पर 18 दिन तक बंधक बनाकर शारीरिक शोषण किया। इस दौरान आरोपी उसे इंदौर भी ले गया, जहां जबरन उसका जेंडर चेंज ऑपरेशन करवा दिया गया।
बदनाम करने की दी धमकी
पीड़ित ने बताया कि शुभम ने उसका नाम बदलकर “Twinkle” रख दिया। इसी नाम से उसकी ID और मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाए गए ताकि उसकी असली पहचान को मिटाया जा सके। शुभम ने धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया, तो वह उसे समाज में बदनाम कर देगा।
होटल में भी किया गया दुष्कर्म
पीड़ित ने बताया कि शुभम ने नर्मदापुरम स्थित होटल में भी उसका शारीरिक शोषण किया। उसे बार-बार धमकाया गया और समाज से काट देने की बात कही गई। मानसिक रूप से टूट चुके पीड़ित ने आरोपी के कहने पर यह तक कहना शुरू कर दिया था कि उसका एक्सीडेंट हुआ था।
घटना के बाद 6 महीने तक घर से नहीं निकला पीड़ित
घटना के बाद पीड़ित 6 महीने तक अपने घर में बंद रहा, किसी से बातचीत तक नहीं की। परिजनों को भी इस पूरी घटना की कोई जानकारी नहीं थी। आरोपी लगातार धमकी देता रहा, जिससे वह पूरी तरह डर और सदमे में जीता रहा।
पुलिस ने केस दर्ज कर बनाई 3 टीमें
भोपाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर केस को जीरो पर नर्मदापुरम कोतवाली भेज दिया है। वहां पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3 विशेष टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अब तक फरार है।
जल्द हो गिरफ्तारी
पीड़ित युवक ने मीडिया और पुलिस से अपील की है कि आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हो और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि समाज में ऐसा दोबारा न हो।