भाजपा मंत्री का “कूड़े से सोना बनाने..” वाला बयान: अखिलेश यादव ने जो कहा.. लोग हंसते-हंसते हुए लोटपोट

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक अनोखी मशीन लगाने की घोषणा ने सियासी हलचल मचा दी है। राज्य के कैबिनेट मंत्री और मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि जल्द ही ऐसी मशीन मेरठ में लगाई जाएगी, जिससे कूड़े से सोना बनाया जाएगा। इस बयान ने जहां विकास की नई कल्पना को जन्म दिया, वहीं विपक्षी दलों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी की है।
कूड़े से बनेगा सोना: मंत्री धर्मपाल सिंह का दावा
धर्मपाल सिंह ने मेरठ में समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि जल्द ही एक ऐसी मशीन लगाई जाएगी, जिससे कूड़े से सोना बनेगा। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी (NTPC) मेरठ में तीन करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट ला रही है, जिसके तहत कूड़े से ऊर्जा और कम्पोस्ट खाद बनाई जाएगी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि “मेरे कूड़े से सोना बनने” की बात का तात्पर्य यह था कि कम्पोस्ट खाद खेतों में उपयोग की जाएगी, जिससे पैदावार बढ़ेगी और किसानों की आमदनी में इज़ाफा होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष उनके बयान का गलत अर्थ निकाल रहा है।
विकास भवन में हुई व्यापक समीक्षा बैठक
प्रभारी मंत्री ने सोमवार को मेरठ के विकास भवन में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। बैठक में स्वच्छ पेयजल, दुग्ध विकास, राशन वितरण, स्वच्छता, पेंशन, विवाह अनुदान, विद्युत आपूर्ति, संक्रामक रोग नियंत्रण, गोसंरक्षण, पशुओं के लिए चारा, और नालों की सफाई जैसे विषयों पर चर्चा की गई। मंत्री ने निर्देश दिए कि बरसात से पहले सभी नालों की सफाई कर ली जाए और पानी के दुरुपयोग को रोका जाए।
बिजली, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं पर दिए सख्त निर्देश
आंधी और बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए बिजली तार, खंभे और ट्रांसफार्मर को युद्धस्तर पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बारिश से खराब हुई सड़कों को भी जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही गई। संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए टीकाकरण, एंटी लार्वा स्प्रे और फॉगिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि गोशालाओं में भूसा और चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो।
बैठक में मौजूद रहे कई प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि
इस महत्वपूर्ण बैठक में मेरठ के सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी अश्विनी त्यागी, हरिकांत अहलूवालिया, गुलाम मोहम्मद, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, और जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल सोनी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कूड़े से सोना नहीं, पहले दूध प्लांट चलाएं
प्रभारी मंत्री के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश के दुग्ध मंत्री से आग्रह है कि वो पहले कन्नौज में बने-बनाए काउ मिल्क प्लांट को ही चला दें, जिससे दुग्ध किसानों को कुछ आमदनी हो सके। फिर कूड़े से सोना बनाने की मशीन की बात करें।” उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि “भाजपा में दूर से फेंकने का कम्पटीशन चल रहा है।”
विपक्षी सोच पर आता है तरस
मंत्री धर्मपाल सिंह ने विपक्षी आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा, “मैं गरीब किसान परिवार में पैदा हुआ हूं, खुद हल चलाया है, इसलिए कूड़ा, गन्ना और चीनी में फर्क जानता हूं।” उन्होंने कहा कि मेरठ में जो परियोजना शुरू होने जा रही है, उसका उद्देश्य कूड़े से संसाधन तैयार कर खेती को मजबूत करना है। विपक्ष के पास सकारात्मक सोच नहीं है, इसलिए वो हर बात का मज़ाक उड़ाते हैं।