पार्किंग को लेकर गजब बवाल: सचिव की चबा डाली नाक.. तो किसी का कटा कान, शराब का नशा और चाक़ू..

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में मामूली विवाद हिंसक रूप ले बैठा। एक घटना में पार्किंग विवाद के चलते सोसाइटी सचिव की नाक काट ली गई, जबकि दूसरी घटना में शराब के नशे में धुत युवकों ने एक व्यक्ति का कान चाकू से काट डाला। दोनों मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पार्किंग विवाद में सोसाइटी सचिव की नाक काटी

कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ स्थित रतन प्लेनेट अपार्टमेंट में रविवार शाम को पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। डी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 1505 में रहने वाले क्षितिज मिश्रा ने अपनी पार्किंग में किसी अन्य की गाड़ी खड़ी देखी। उन्होंने सोसाइटी सचिव रूपेश सिंह यादव को फोन कर गाड़ी हटवाने को कहा। सचिव ने गार्ड को भेजने की बात कही, लेकिन क्षितिज ने उन्हें मौके पर बुलाया। जब सचिव वहां पहुंचे, तो क्षितिज और उनके साथ मौजूद चार युवकों ने उन्हें पीटा। इस दौरान क्षितिज ने सचिव की नाक का आगे का हिस्सा दांतों से काट लिया। घायल सचिव को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शराब के नशे में युवक का कान चाकू से काटा

सुभाष नगर मोहल्ले में 24 मई को अकरम खान अपने साथी शाहरूख के साथ एक गेस्ट हाउस के पास बैठे थे। उसी समय राजीव नगर मोहल्ले के उस्मान और सुल्तान वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ने पर उन्होंने अकरम पर चाकू से हमला कर उसका एक कान काट दिया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग जमा हो गए, जिससे आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस कार्रवाई और जांच

दोनों घटनाओं में पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। बिठूर थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि पार्किंग विवाद मामले की जांच की जा रही है। वहीं, सुभाष नगर घटना में इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है।

 

Related Articles

Back to top button