हथौड़े से बाप समेत दो बेटों की निर्मम हत्या, CCTV-DVR साथ ले गए कातिल.. पुलिस की हरकत से चक्का जाम

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना रविवार देर रात की है, जहां एक वर्कशॉप में पिता और उसके दो बेटों की लोहे की रॉड और हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद मौके से CCTV DVR भी गायब है, जिससे यह मामला और संदिग्ध हो गया है।
तीन लोगों की नृशंस हत्या से इलाके में फैली दहशत
जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब कचगांव अंडरपास के पास स्थित एक वर्कशॉप में तीन शव पड़े मिलने की खबर फैली। मृतकों की पहचान लालजी (50 वर्ष) और उनके दो बेटों यादवीर (32 वर्ष) और गुड्डू (25 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी की मौत सिर पर भारी वस्तु से हमला करके की गई है।
काम के चलते वर्कशॉप में रुके थे तीनों, सुबह मिला खून से सना शव
परिवार के अनुसार, रविवार की रात लालजी और उनके दोनों बेटे वर्कशॉप में काम के चलते रुक गए थे। रात होने पर वे वर्कशॉप में ही आराम करने लगे। घरवालों को भी यही लगा कि काम ज्यादा होने के कारण वे वहीं रुक गए होंगे। सुबह एक रिश्तेदार जब नाश्ता लेकर वर्कशॉप पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। कमरे में चारों ओर खून फैला था और तीनों की लाश पड़ी थी।
पुलिस ने शवों को चुपचाप भेजा पोस्टमार्टम के लिए, परिजन भड़के
सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों के पहुंचने से पहले ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया। शवों को मौके पर न पाकर गुस्साए परिजनों ने पास के बाईपास पर चक्काजाम कर दिया। काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस जाने को राजी हुए।
हथौड़ा मिला घटनास्थल से, CCTV DVR गायब, पुलिस को शक
घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को वर्कशॉप से एक हथौड़ा मिला है, जिससे हत्या किए जाने की आशंका है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वर्कशॉप में लगे CCTV कैमरे का DVR भी गायब मिला। पुलिस अधीक्षक (SP) के अनुसार DVR अलमारी का ताला तोड़कर निकाला गया है, जिससे यह शक और गहरा गया है कि यह हत्या किसी परिचित व्यक्ति द्वारा की गई हो सकती है।
एसपी ने जताई जान-पहचान वाले की संलिप्तता की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर गहनता से जांच कराई और बताया कि हत्या के पीछे किसी जान-पहचान वाले का हाथ हो सकता है। DVR को सुनियोजित ढंग से हटाना इस बात की पुष्टि करता है। हत्या की जांच के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं और परिवार समेत आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। शक के दायरे में आने वाले हर व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की जाएगी।
इलाके में दहशत, पुलिस बल तैनात
हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। लोगों में डर और गुस्सा दोनों है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। पुलिस प्रशासन हर एंगल से जांच कर रहा है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।