JCB से उल्टा लटकाया और ‘लाठी पर लाठी’, माफिया की दबंगई का Video Viral.. अशोक गहलोत ने किया शेयर

राजस्थान के ब्यावर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक माफिया-type शख्स एक युवक को जेसीबी मशीन से उल्टा लटकाकर डंडों से बर्बरता से मार रहा है। यह घटना रायपुर ब्लॉक के गुड़िया गांव की बताई जा रही है।
राजनीति में उठा भूचाल, कांग्रेस नेताओं ने जताई नाराज़गी
इस घटना ने सियासी गलियारों में भी हलचल मचा दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर कर राज्य सरकार और प्रशासन की भूमिका पर कड़े सवाल उठाए हैं।
गहलोत ने लिखा, “राजस्थान में यह माफिया राज आखिर कब तक चलता रहेगा? जनता पूछ रही है कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा ये डरावना खेल कब रुकेगा?”
राजस्थान में यह माफिया राज आखिर कब तक चलता रहेगा? जनता पूछ रही है कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा ये डरावना खेल कब रुकेगा?@BhajanlalBjp @PoliceRajasthan @DineshMNIPS1 https://t.co/Elp3z3nL0m
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 24, 2025
जेसीबी से लटकाकर दी गई हैवानियत की सज़ा
वीडियो में दिखाई दे रहा दृश्य रूह कंपा देने वाला है। आरोपी माफिया युवक को जंजीरों से बांधकर जेसीबी मशीन पर उल्टा लटका देता है और फिर उसे बेरहमी से पीटता है। युवक के चिल्लाने पर वह उसे पैरों को सीधा करने का आदेश देता दिखता है। यह सब कुछ खुलेआम फार्म हाउस में हो रहा है, जहां न कोई रोकने वाला है और न ही डर।
राजस्थान से सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो pic.twitter.com/kuAbtrN3sU
— Namrata Mohanty (@namrata0105_m) May 24, 2025
हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह पर लगे हैं आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स और कांग्रेस नेताओं के बयानों के अनुसार, इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि कुख्यात अपराधी तेजपाल सिंह उर्फ तेजपाल सिंह उदारत है। उसे पहले भी कई मामलों में पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर घोषित किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक डंपर ड्राइवर है, जिसे तेजपाल ने डीजल चोरी के शक में अपने फार्म हाउस में बुलाकर दो घंटे तक टॉर्चर किया।
पुलिस की चुप्पी और प्रशासन की नाकामी पर उठे सवाल
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे गंभीर और चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। तेजपाल जैसे अपराधी खुलेआम कानून को हाथ में ले रहे हैं और पुलिस मौन दर्शक बनी हुई है। इस चुप्पी ने प्रशासन की नीयत और निष्पक्षता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।
ग्रामीणों के मन में तेजपाल का वर्षों पुराना खौफ
गांववालों ने बताया कि तेजपाल सिंह का खौफ इस कदर है कि कोई उसके खिलाफ खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं करता। वह इलाके में खुद को एक दबंग नेता के रूप में पेश करता है और पुलिस भी उसकी मदद करती नजर आती है। इस वीडियो के सामने आने के बाद भी कार्रवाई न होना इसी मिलीभगत का प्रतीक माना जा रहा है।
कांग्रेस ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग
कांग्रेस नेता डोटासरा और गहलोत ने भाजपा सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि इस घटना में लिप्त प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका की जांच नहीं हुई, तो अपराधियों के हौसले और बढ़ते रहेंगे।
जनता कर रही है इंसाफ की मांग
सोशल मीडिया पर जनता इस वीडियो को देखने के बाद आक्रोशित है और तेजपाल सिंह की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रही है। यह घटना सिर्फ एक युवक की पिटाई नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम पर हमला है, जिसमें इंसाफ की उम्मीद हर आम नागरिक को होनी चाहिए।