अखिलेश यादव व जयंत रालोद ने सीटों पर साधी चुप्पी, नेताओं के उड़ी नींद
गठबंधन के ईतने दिनों बाद अखिलेश-जयंत ने सीटों पर साधी चुप्पी, पार्टी में हलचल
लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही पार्टियां लगातार छोटे=छोटे दलों से गठबंधन कर रही हैं. वहीँ इस कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव व जयंत चौधरी की पार्टी रालोद के साथ चुनावी मैदान में उतर रही हैं. हालांकि सपा-रालोद अपने सीटो को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, जिसकी वजह से विपक्ष के साथ अपने नेताओं की भी नींद उडी हुई हैं. इन दोनों पार्टियों के गठबंधन को काफी टाइम हो गया हैं, लेकिन अभी भी प्रदेशभर की सीटों की तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई.
सपा-रालोद अपने क्षेत्र में कर रहे चुनाव की तैयारी
बता दें सपा-रालोद पार्टियों के नेता अपने-अपने क्षेत्र में दावेदारों की तरह चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन सीट बंटवारे के बाद खुद लड़ेंगे या दूसरों को लड़ाएंगे, इसकी चिंता सभी नेताओं को परेशान कर रही हैं. नेताओं की निगाह पार्टी हाइकमान की सीट बंटवारे पर लगी हैं. सीटों पर निर्णय नहीं होने तक नेताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं.
साल2022 में प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर फरवरी-मार्च में मतदान संभावित है. चुनावों में जीत को रालोद-सपा इस बार एक नाव में सवार हुई हैं. रालोद के प्रभाव के हिसाब से मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल की 73 सीटें बेहद महत्वपूर्ण हैं. सपा का फोकस वेस्ट यूपी पर है. दिसंबर में परिवर्तन संदेश रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव वेस्ट यूपी में इस बार भाजपा का सूर्य सदा के लिए डुबाने की बात कह चुके हैं. सपा का सपना इन 73 सीटों को जीतते हुए बीजेपी को मात देने की हैं. गठबंधन के बाद स्थानीय स्तर पर अभी सपा और रालोद दोनों ही पार्टियों के दावेदार चुनावी तैयारी में जुटे हैं, लेकिन जब तक सीट स्पष्ट नहीं होती, तब तक प्रत्याशी खुलकर मतदाता और समर्थकों से बात करने की स्थिति में नहीं हैं.
इस बार बह जाएंगे अरमान, उम्र जाएगी गुजर
सपा-रालोद के ऐसे कई दावेदार हैं मैदान में हैं, जिनकी उम्र गुजरने को है. वह इस बार टिकट मिलने की पूरी उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन गठबंधन की गांठ से टिकट सहयोगी पार्टी के खाते में चला गया तो सारे अरमान धरे के धरे रह जाएंगे.
सीटों को लेकर नहीं हैं कोई परेशानी
राजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष, सपा कहते हैं कि सीटों को लेकर गठबंधन में कोई परेशानी नहीं है. दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष कह चुके हैं कि सभी सहमति हो गई है. घोषणा भी हो जाएगी. जिलाध्यक्ष, रालोद ने बताया कि सपा और रालोद के बीच गठबंधन हो चुका है. सीटों को लेकर दोनों पार्टियों में नेतृत्व स्तर पर सहमति हो चुकी है.