देश में 24 घंटे में मिले 69061 कोरोना केस, 1590 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19 Cases in India) की दूसरी लहर में काबू में नजर आ रही है. पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के नए मामले में 30% की कमी आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में  के 69 हजार 61 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 1590 लोगों की मौत हुई. वहीं 1 लाख 32 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 2 करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो गए हैं. अब तक 3 लाख 70 हजार 384 लोगों की जान गई है. फिलहाल 10 लाख 26 हजार 159 एक्टिव केस हैं.

कोरोना से साप्ताहिक मौत में 19% की बढ़ोतरी
कोरोना से होने वाली साप्ताहिक मौत में 19% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस बढ़ोतरी की वजह मौतों का पुराना आंकड़ा है. मौत के बैकलॉग आंकड़े में महाराष्ट्र और बिहार सबसे आगे हैं. पिछले सात दिन में 25 हजार मौते दर्ज की गई हैं. इनमें से 12573 मौतें पुरानी हैं.

राज्यों का हाल:-

यूपी में रिकवरी दर बढ़कर 98.1 फीसदी

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,000 से भी कम हो गई है. मौजूदा समय में प्रदेश में करोना के कुल 9806 एक्टिव केस हैं. शनिवार को प्रदेश में 524 कोरोना संक्रमित पाए गए. रिकवरी दर बढ़कर 98.1 फीसदी हो गई है. 24 घंटे में 2 लाख 74 हजार 811 कोविड टेस्ट हुए. इनमें कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.2 फीसदी रही. अब तक कुल 5 करोड़ 30 लाख 55 हजार 495 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

बंगाल में कोरोना वायरस के 3,984 नए मामले

पश्चिम बंगाल में रविवार को 3,984 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इसके कुल मामले बढ़कर 14,61,257 हो गए, जबकि इस महामारी के 84 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 16,896 हो गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उत्तरी 24 परगना जिले में कोविड-19 के सबसे अधिक 597 नये मामले सामने आये.

कर्नाटक में कोरोना के 7810 नये मामले, 125 की मौत

कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,810 नये मामले सामने आये, जबकि 125 मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश में नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 27.65 लाख हो गयी है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 32,913 पर पहुंच गया है.

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 455 नए केस

गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 455 नए मरीज मिले, जबकि छह संक्रमितों की मौत हो गई. इसके बाद राज्य में कुल मामले 8,20,321 हो गए हैं और 9,997 लोगों की वायरस के कारण जान जा चुकी है. एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को 1063 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 8,00,075 पहुंच गई है.

दिल्ली में मिले 213 लोग कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली में रविवार को 213 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 275 लोग ठीक हुए और 28 की मौत हो गई. अब तक 14.30 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 14.02 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,800 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां 3,610 मरीजों का इलाज चल रहा है.

कितनी है रिकवरी रेट?

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.25 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 4 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Related Articles

Back to top button