महाराष्ट्र में मिले 5548 नए कोरोना संक्रमित

मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार को 5548 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 74 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में कोरोना के कुल 123585 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई के 18980 मरीज शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 7303 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 1678406 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 1510353 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 43911 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने की दर 89.99 प्रतिशत और कोरोना से मौत की दर 2.62 प्रतिशत है। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्ररमण की रोकथाम के लिए प्रयासरत है। इसी वजह से सरकारी टीम घर-घर जाकर मरीजों की ट्रेसिंग कर रही है और मरीजों का पता लगते ही उन्हें तत्काल अस्पताल तक पहुंचा कर इलाज करवा रही है।

Related Articles

Back to top button