52 प्रवासी छात्र 3 बसों द्वारा पहुंचे चित्रकूट, 14 दिनों के लिए किया जाएगा क्वारंटिन

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। ऐसे मे लॉक डाउन के चलते जो प्रवासीय छात्र फंसे हुए थे उन छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके घर भिजवाने का फैसला लिया था। जिस पर कल प्रयागराज से 300 बसों के द्वारा हजारों छात्रों को उनको उनके घर भिजवाया जा रहा था। जिसमें आज 52 प्रवासी छात्र तीन बसों द्वारा धर्मनगरी चित्रकूट उनके घर भिजवाया गया जहां पर जिला प्रशासन ने सभी प्रवासी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है और उनके भोजन पानी का इंतजाम किया गया इसके बाद जिला प्रशासन निर्णय लेगा।

जो छात्र स्वास्थ्य प्रशिक्षण में बिल्कुल स्वस्थ पाए जाएंगे उन छात्रों को अपने घर में ही 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा और उन पर प्रशासन अपनी नजर रखेगा वही प्रयागराज से चलकर आए छात्रों ने बताया है कि वह तैयारी करने के लिए प्रयागराज में रह रहे थे जिस पर कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन लगा दिया गया था जिससे अब उनको खाना पीने में काफी समस्या आ रही थी और उनके पास पैसे भी नहीं बचे थे जिससे वह वहां पर रह सकते इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी समस्या को समझते हुए उन्हें घर भिजवाया है जिससे वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देना चाहते हैं जिससे वह अपने घर पहुंच गए ।

Related Articles

Back to top button