महाराष्ट्र में कोरोना के 4877 नए मामले, 53 मरीजों की मौत

मुंबई,  महाराष्ट्र में सोमवार को 4877 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 53 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 88729 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 7186 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि मौत का आंकड़ा शून्य रहा।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 11077 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 46995122 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 6269799 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 6046106 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 131605 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का प्रमाण 96.43 फीसदी और कोरोना मौत का प्रमाण 2.09 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

Related Articles

Back to top button