Budget 2021: बजट में दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए 4472 करोड़ का ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बीते सोमवार को आम बजट 2021-22 पेश करते हुए दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल (Delhi-Meerut Rapid Rail) के लिए एक बड़ी सौगात दी है। रैपिड रेल का काम रफ्तार पकड़ सके इसके लिए उन्होंने अगले वर्ष के आम बजट में 4474 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 2487 करोड़ की व्यवस्था की है। रैपिड रेल के लिए कुल 6959 करोड़ रुपए आवंटित किए जा चुके हैं।

चार राज्यों का संयुक्त उपक्रम

बता दें कि दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल केंद्र सरकार समेत उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा सरकारों का संयुक्त उपक्रम है। इस उपक्रम के धरातल पर आते ही चारों राज्यों में आवागम की सुविधा बेहद आसान हो सकेगी। मालूम हो कि दिल्ली-मेरठ रेल प्रोजेक्ट पर इन दिनों तेजी से काम चल रहा है। फिलहाल, ये कार्य गाजियाबाद और मेरठ के बीच जारी है।

 

Related Articles

Back to top button