दिल्ली एम्स के 4 डॉक्टर निकले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

दिल्ली–इन दिनों राजधानी में भी करोना अपने पैर पसारता हुआ दिख रहा है। कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली समेत देशभर में कोविड मामलों की रफ्तार बढ़ना जारी है। अलग-अलग अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मी भी कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं। वहीं दिल्ली के एम्स में ही चार डॉक्टरों के अलावा दूसरे कर्मियों के कोविड संक्रमित होने की सूचना मिली है। इसके अलावा दूसरे अस्पतालों में भी स्वास्थ्यकर्मियों के बीच कोरोना के मामले देखने को मिल रहे हैं।इस संबंध में अस्पताल द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि बीतें दो दिन से दिल्ली में कोरोना में एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमण की जांच दर 27 फीसदी को पार कर गई है। वहीं, अगर पांच अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक के बीच कोरोना संक्रमण की स्थिति दिल्ली के अलग-अलग जिलों के हिसाब से देखे तो सबसे ज्यादा कोरोना का कहर पूर्वी जिले में देखने को मिल रहा है। कोविड के बढ़ते मामलों पर दिल्ली सरकार ने चिंता व्यक्त की है ।और जल्द ही सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए कड़े निर्देश भी दिए हैं।

Related Articles

Back to top button