कोरोना के 37,154 नए मामले, 724 लोगों की हुई मौत, 37 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के नए मामलों और मौतों के आकंड़ों में उतार चढ़ाव जारी है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) के अनुसार जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 37,154 नए मामले सामने आए. वहीं 724 की मौत हुई और 39,649 लोग डिस्चार्ज किए गए. इसके साथ ही आज तक के कुल एक्टिव केस 4,50,899, डिस्चार्ज केस 3,00,14, 713 और मृतकों की संख्या 4,08,764 हो गई है. देश में बीते 24 घंटे में एक्टिव केस में 3,219 की कमी आई है. मंत्रालय के अनुसार देश भर में अब तक कोरोना के 30,874,376 पुष्ट मामले हैं. ICMR ने कहा कि रविवार को 14,32,343 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई वहीं अब तक 43, 23,17,813 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. टीकाकरण के मोर्चे पर बात करें तो देश में रविवार को 12, 35,287 खुराकें दी गई. देश में अब तक 37,73,52,501 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है.

दूसरी ओर मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,90,175 पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में एक भी व्यक्ति की मौत की खबर नहीं है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 9,025 लोगों की मौत हुई है. मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में से केवल नौ जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नये मामले आए हैं, जबकि बाकी 43 जिलों में एक भी नया मामला नहीं आया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के भोपाल में पांच, इन्दौर में नौ, जबलपुर और बैतूल में दो-दो तथा हरदा, खरगोन, राजगढ़, रतलाम एवं सीहोर में एक-एक नया मामला आया है.

अनंतनाग में पर्यटकों के लिए कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट, टीकाकरण प्रमाण पत्र जरूरी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पर्यटन स्थलों पर आने वालों के लिए अब कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट और टीकाकरण प्रमाण अनिवार्य कर दिया गया है. अनंतनाग जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना वायरस को फिर से फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है. इसी जिले में मशहूर पहलगाम रिजॉर्ट है.
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रशासन ने कहा कि सार्वजनिक पार्कों और पर्यटन स्थलों पर लोगों को टीकाकरण प्रमाण पत्र और कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. जिले में कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और सार्वजनिक पार्क हैं. अनंतनाग के अपर जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक पार्कों में कोविड-19 से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नागरिकों और पुलिस प्रशासन की संयुक्त प्रवर्तन टीमों का गठन किया गया है.

गुजरात में कोविड-19 के 42 नए मामले
गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 42 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8,24,242 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 10,073 बनी हुई है. रविवार को अस्पतालों से 262 लोगों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 8,13,238 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. गुजरात में संक्रमण दर 98.66 प्रतिशत है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 931 है.

विज्ञप्ति के मुताबिक सूरत से कोरोना वायरस संक्रमण के 13 मामले, अहमदाबाद से सात, राजकोट और वडोदरा से चार-चार, भावनगर और जामनगर से दो-दो मामले आए. राज्य में रविवार को 2,32,949 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गयी और अब तक 2,78,60,422 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. केंद्रशासित प्रदेश दादरा नगर हवेली, दमन और दीव से संक्रमण के दो मामले आने से संक्रमितों की संख्या 10,558 हो गयी. अब तक 10,529 लोग ठीक हो चुके हैं और 25 मरीजों का उपचार चल रहा है. केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हुई है.

बंगाल में कोविड-19 के 924 नये मामले, 13 मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 924 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,12,129 हो गयी जबकि 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 17,916 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,314 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 14,79,312 हो गयी. बंगाल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,901 हो गयी है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.83 प्रतिशत हो गयी है.

नादिया जिले में इस दौरान कोविड-19 के चार मरीजों की मौत हुई जबकि कोलकाता, उत्तर 24 परगना और दार्जिलिंग में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो-दो मरीजों की मौत हुई. हुगली, हावड़ा और जलपाईगुड़ी में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की जान गई. बुलेटिन के अनुसार उत्तर 24 परगना जिले में सबसे अधिक 94 नये मामले दर्ज किए गए. इसके बाद पूर्वी मेदिनीपुर में 87, कोलकाता में 82 और दार्जिलिंग में संक्रमण के 80 नये मामले सामने आए.

अहमदाबाद में सोमवार को कर्फ्यू के बीच निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा, इस बार कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण सोमवार को कर्फ्यू के बीच निकाली जाएगी ताकि लोग इसमें शामिल न हो सकें. आमतौर पर हर साल रथयात्रा में भारी भीड़ एकत्र होती है. अधिकारियों ने बताया कि जनता के भाग न लेने के अलावा, 144वीं रथयात्रा का आयोजन सादे तरीके से कम समय में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार 12 घंटे के स्थान पर चार-पांच घंटे में यात्रा समाप्त हो जाएगी, हालांकि यह पहले की तरह 19 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

राज्य प्रशासन और मंदिर अधिकारियों ने जन भागीदारी के बिना सादे तरीके से रथयात्रा निकालने के सारे इंतजाम किये हैं. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गई है ताकि कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए यात्रा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि तीन रथ और दो अन्य वाहनों को छोड़कर कोई अन्य वाहन, अखाड़े, हाथी या सजे हुए ट्रकों को यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं है. लोगों को यात्रा से दूर रखने के लिए पूरी यात्रा के मार्ग पर भोर से दोपहर तक कर्फ्यू लागू किया जाएगा.

पारंपरिक तौर पर रथों के नेतृत्व में यात्रा, चार सौ साल पुराने मंदिर से सुबह सात बजे शुरू होती है और रात आठ बजे लौटकर समाप्त होती है. इस बार केवल 60 युवाओं को अनुमति दी गई है जिसमें से प्रत्येक रथ को 20 युवा खीचेंगे. इस साल की रथयात्रा में मुख्य पुजारी महंत दिलीप दासजी, रथ पर कुछ पुजारी, मंदिर के न्यासी और 60 युवाओं के अलावा किसी को शामिल होने की अनुमति नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 जुलाई की सुबह मंदिर में मंगला आरती करेंगे जिसके बाद देव प्रतिमाओं को यात्रा के लिए बाहर निकाला जाएगा.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल परंपरागत रूप से यात्रा से पहले सड़क की सफाई करेंगे. मुख्यमंत्री ने रविवार शाम को मंदिर का दौरा किया और आरती में हिस्सा लिया.

झारखंड में रविवार को कोविड से कोई मौत नहीं
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कोविड-19 से कुल 5119 लोगों की मौत हुई. वहीं संक्रमण के 56 नये मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 3,46,279 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,40,737 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं फिलहाल 423 लोगों का कोविड का इलाज चल रहा है.

गोवा में 19 जुलाई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, कुछ रियायतें भी दी गयीं
गोवा सरकार ने रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू राज्यव्यापी कर्फ्यू को 19 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की, लेकिन साथ ही कुछ रियायतें देते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जिम को खोलने की अनुमति भी प्रदान कर दी.

राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक समारोहों, विवाह और अन्य सभाओं को 100 लोगों के साथ अथवा आयोजन स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत तक खोलने की अनुमति प्रदान की थी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक ट्वीट कर कहा, “राज्यव्यापी कर्फ्यू को 19 जुलाई 2021 सुबह सात बजे तक बढ़ाया जाएगा, इस दौरान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जिम, दर्शकों के बिना खेल परिसरों के अलावा 15 व्यक्तियों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी.“इस बीच, गोवा में रविवार को कोविड-19 के 131 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,68,716 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3097 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. गोवा में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 241 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,63,771 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक गोवा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1848 हो गयी है.

Related Articles

Back to top button