मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई ने विपक्ष के साझा प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन

उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव काफी रोचक बन रहा है क्योंकि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर वीरपाल निरवाल को पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है जिसने आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया है वही विपक्ष की ओर से संयुक्त रुप से सतेंद्र बालियान को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है जिसने आज नामांकन किया है इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अजीत राठी सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी कांग्रेस नेता हरेंद्र मलिक मैं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान आजाद समाज पार्टी के नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे सतेंद्र बालियान ने लगभग साढ़े 11 बजे नामांकन किया । नामांकन के बाद सतेंद्र बालियान ने कहा कि उन्होंने विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है यह पूरी तरह से आश्वस्त है कि वह चुनाव में जीत रहे हैं उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के तमाम जिलाध्यक्ष हमारे साथ हैं उनके भाई केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान द्वारा सत्ताधारी पार्टी के वीरपाल निरवाल के पक्ष में काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अपना काम करेंगे और मैं अपना काम कर रहा हूं.

उन्होंने कहा कि हम जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतेंगे और फिर 2022 में चुनाव जीतेंगे और फिर 2024 सत्ता को हराकर चुनाव जीतेंगे सतेंद्र बालियान के बाद विपक्ष के घटक आजाद समाज पार्टी की ओर से तहसीन बानो पत्नी सइदुजमा ने भी नामांकन किया है संयुक्त विपक्ष एक साथ होने के सवाल पर सईदुजमा जमाने कहा कि यह नामांकन केवल उन्होंने इसलिए किया है कहीं पर शासन सत्ता के दबाव में आकर विपक्ष का संयुक्त पर्चा निरस्त न कर दे और लगभग 12:00 बजे भाजपा प्रत्याशी वीरपाल निर्वाल लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा जिसमें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक खतौली से विधायक विक्रम सैनी और पुरकाजी से विधायक प्रमोद ऊंटवाल नितिन मलिक सहित भाजपा के लगभग दो दर्जन नेता मौजूद रहे वीरपाल निरवाल ने लगभग 12:15 बजे जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निरवाल ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जनपद में कुल की तारीख जिला पंचायत सदस्य हैं जिसमें 28 जिला पंचायत सदस्य उनके पास है उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर आप कहो तो 3 सदस्य 1 घंटे में और लाकर दे दूंगा इस दौरान डॉ वीरपाल निर्वाल ने कहा कि यह चुनाव वे भारी वोटों से जीत रहे हैं

Related Articles

Back to top button