बस में आग लगने से 26 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

ताज़ा खबर महाराष्ट्र के बुलढाणा से आ रही है, जहां एक भीषण हादसे में करीब 26 लोगों ने अपनी जान गवां दी हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना का जायज़ा लिया है, व सभी पीड़ितों को मुअफ्ज़ा देने का ऐलान किया है।

बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर एक बस में आग लगने से कम से कम 26 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। बस में कुल 33 लोग सवार थे जिनमें से 26 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, और 8 लोग घायल हो गए। बुलढाणा के एसपी सुनील कदसाने ने कहा, “बस का ड्राइवर भी बच गया और उसने कहा कि टायर फटने के बाद बस पलट गई, जिससे बस में आग लग गई।” पुलिस ने बताया कि निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, तभी पिंपलखुटा गांव के पास देर रात करीब 1.30 बजे वह एक खंभे से टकरा गई और फिर डिवाइडर से टकरा गई। बस पलट गई और उसमें आग लग गई।

एक अधिकारी ने कहा कि बस में 33 यात्री थे, जो आठ यात्री बच गए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने कहा, कई यात्री नागपुर, वर्धा और यवतमाल के थे। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Related Articles

Back to top button