26 जोड़ी ट्रेनों को किया जा रहा बहाल, जानिए कब से होगी इनकी शुरुआत?

नई दिल्ली. कोरोना से सुधरते हालातों के बीच अब रेलवे ने रद्द दुरंतो, शताब्दी, श्री शक्ति, शताब्दी, डीलक्स और दूसरी स्पेशल ट्रेनों को पुनः बहाल करने के आदेश जारी किए हैं. यह सभी ट्रेनें 21, 22 व 24 जून, 1 जुलाई, 2 जुलाई और 3 जुलाई से अलग-अलग निर्धारित तारीखों से बहाल की जा रही हैं.

उत्तर रेलवे की ओर से बहाल की जा रही इन 26 जोड़ी ट्रेनों में श्री माता वैष्णो देवी कटरा, कालका, शिमला, चंडीगढ़, अमृतसर, देहरादून, कोटद्वार, योग नगरी ऋषिकेश के अलावा अन्य जगहों के लिए संचालित होने वाली ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन रूट्स पर यात्रियों की भारी डिमांड के चलते उन्हें बहाल किया जा रहा है.

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक यह निम्न ट्रेनें बहाल की जा रही है:-

02462 श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा-नई दिल्‍ली श्री शक्‍ति एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन 1 जुलाई से बाहर की जा रही है.

02461 नई दिल्‍ली-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा श्री शक्‍ति एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 2 जुलाई से बहाल की जा रही है.

02011 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

02012 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

02017 नई दिल्‍ली-देहरादून शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

02018 देहरादून-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04527 कालका-शिमला शिवालिक डीलक्‍स स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04528 शिमला-कालका शिवालिक डीलक्‍स स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04517 कालका-शिमला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04518 शिमला-कालका एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04505 कालका-शिमला रेलमोटर स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04506 शिमला-कालका रेलमोटर स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

02013 नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 1 जुलाई से बहाल की जा रही है.

02014 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 2 जुलाई से बहाल की जा रही है.

04051 नई दिल्‍ली-दौरई अजमेर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04052 दौरई अजमेर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

02005 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

02006 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04048 दिल्‍ली-कोटद्वार सिद्धवली स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04047 कोटद्वार सिद्धवली-दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04640 फिरोजपुर छावनी-साहिबजादा अजीतसिंह नगर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04639 साहिबजादा अजीतसिंह नगर-फिरोजपुर छावनी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

02046 चंडीगढ़-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

02045 नई दिल्‍ली–चंडीगढ़ शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

02029 नई दिल्‍ली–अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 2 जुलाई से बहाल की जा रही है

02030 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 2 जुलाई से बहाल की जा रही है

02265 दिल्‍ली सराह रोहिल्‍ला–जम्‍मूतवी दुरंतो स्‍पेशल 2 जुलाई से बाहर की जा रही है

02266 जम्‍मूतवी-दिल्‍ली सराह रोहिल्‍ला दुरंतो स्‍पेशल 3 जुलाई से बहाल की जा रही है

02441 बिलासपुर-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 24 जून से बहाल की जा रही है

02442 नई दिल्‍ली-बिलासपुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 22 जून से बाहर जा रही

04606 जम्‍मूतवी-योगनगरी ऋषिकेष एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 4 जुलाई से बहाल की जा रही है

04605 योगनगरी ऋषिकेष-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 5 जुलाई से बहाल की जा रही है

04041 दिल्‍ली जं.-देहरादून एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04042 देहरादून-दिल्‍ली जं. एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 22 जून से बहाल की जा रही है

04515 कालका-शिमला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04516 शिमला-कालका एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 22 जून से बहाल की जा रही है

04210 लखनऊ-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04209 प्रयागघाट-लखनऊ एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 22 जून से बाहर की जा रही है

04233 प्रयागघाट-मनकापुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04234 मनकापुर-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 22 जून से बहाल की जा रही है

04231 प्रयागघाट-बस्‍ती एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

04232 बस्‍ती-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 21 जून से बहाल की जा रही है.

Related Articles

Back to top button