आगरा में मालखाने से 25 लाख की चोरी:दरवाजा खोलकर चाय पीने गया था दीवान

जगदीशपुरा थाने के 6 पुलिस वाले सस्पेंड

आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख चोरी, छानबीन में लगे SSP।

आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपए की चोरी हाे गई। घटना से पुलिस अफसरों में खलबली मच गई। SSP मुनिराज और SP सिटी विकास कुमार थाने के CCTV की फुटेज खंगाल रहे हैं। एडीजी राजीव कृष्ण ने नाइट ड्यूटी में तैनात रहे इंस्पेक्टर एके तिवारी, सब इंस्पेक्टर रामनिवास और तीन कॉन्स्टेबल और एएक दीवान को सस्पेंड कर दिया है।

मालखाने में मुकदमों से संबंधित नकदी, गहने व अन्य सामान रखा था। रविवार सुबह जानकारी मिली कि मालखाने में चोरी हो गई है। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सुबह दीवान थाने आया था। उसने मालखाना खोला। इसके बाद वो चाय पीने के लिए बाहर चला गया। वह लौटा तब तक मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी हो चुके थे।

लूट की घटना में बरामद हुई थी रकम
बताया गया है कि जो माल चोरी हुआ है, वो पिछले दिनों लूट की घटना में बदमाशों से बरामद हुआ था। एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि फॉरेंसिक टीम अभी जांच कर रही है। बता दें, कुछ साल पहले थाना सिकंदरा के मालखाने से पिस्टल चोरी हुई थीं, जिसमें एक नशेबाज भी पकड़ा गया था।

ये 6 पुलिसवाले सस्पेंड

इंस्पेक्टर एके तिवारीसब इंस्पेक्टर रामनिवासदीवान प्रताप भान सिंहकांस्टेबल जितेंद्रकांस्टेबल सुखवीरकांस्टेबल साजिदा

थाने के मालखाने में सक्त पहरा, फिर भी चोरी

CCTV से लैस है थाना व मालखानाकदम-कदम पर सुरक्षा के लिए ही सिपाहीआने-जाने वाले लोगों से गहन पूछताछ

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button