श्रावस्ती में जरुरतमंदों को कैरी बैग से मास्क बनाकर बांट रही हैं ये 2 लड़कियां

कोरोना वायरस को लेकर जहां दुनिया में हज़ारों मौत हो चुकी है। वंही कोरोना महामारी से बचने का सबसे अच्छा तरीखा अपनी सुरक्षा अपने हाथ है। ऐसे में लोगों से ज्यादा से ज्यादा मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है। वहीं गरीबों को मास्क मुहैया कराने के लिए तमाम लोग खुद मास्क बनाकर बांट रहे हैं। ऐसी ही कुछ बच्चियां श्रावस्ती की रहने वाली है। जो इस्तेमाल में ना आने वाले कैरी बैगों से मास्क बनकर लोगों को निशुल्क दे रही है। वंही एक 3 साल की मासूम बच्ची जो लोगो को वीडियो के जरिए से कोरोना के बचाव और लॉक डाउन के नियम बता रही है।

दरअसल श्रावस्ती जनपद के हनुमान गढ़ी की रहने वाली 2 बच्चियां हर्षिता और शची जरुरतमंदों के लिए बैग बना रही हैं। ये दोनों बच्चियां 5 और 6 में पड़ती है। जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर में इस्तेमाल में न लेने वाले कैरी बैग से लोगों को मास्क बनाकर निशुल्क बाँट रही है। बच्चिओं का कहना है कि टीवी पर मास्क की कमी की खबर देखी। जिससे लगा के वो कुछ देश के लिये कर सकती है। तो उन्होंने इस्तेमाल में ना आने वाले कैरी बैग बनाने की सोची। बैग से मास्क बनकर लोगों को दिये। दोनों ही बच्चियां रोज 25 से 30 मास्क बनाकर लोगों को निशुल्क देती है।

Related Articles

Back to top button