मराठवाड़ा में 158 नये मामले , पांच और संक्रमितों की मौत

औरंगाबाद , महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में 158 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई वहीं पांच और मरीज अपनी जान गंवा बैठे।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़े- क्या जलवायु परिवर्तन का कोरोना वायरस फैलाने में है कोई भूमिका?

मराठवाड़ा क्षेत्र के जिला मुख्यालयों से एकत्र आंकड़ों के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से लातूर सर्वाधिक प्रभावित रहा , जहां संक्रमण के 29 नये मामले सामने आये और दो मरीज की जान गयी।

इसके अलावा औरंगाबाद में 40 , बीड में 33 और नांदेड़ में 12 नये मामले दर्ज किये गये तथा एक-एक मरीज अपनी जान गंवा बैठे। जालना में 23, उस्मानाबाद में 14 , परभणी में पांच और हिंगोली में दो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

Related Articles

Back to top button