एमपी में पिछले 24 घंटों में मिले 12319 नए केस, रिकवरी रेट 84.7%, 89244 एक्टिव केस

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जरा कम हुई है. पिछले 24 घंटों में 13 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रिकवरी रेट और पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है. जबकि डेथ रेट में कमी आई है. प्रदेश में अब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी प्रदेश में 89244 नए एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12319 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश भर में 9643 लोग हुए स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश की रिकवरी रेट 84.7% और डेथ रेट 1% हो गई है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 12 ज़िलों में 200 से अधिक नए प्रकरण सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, 28 अप्रैल तक साप्ताहिक मामले 91354 थे.प्रदेश के साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है. फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 20.3% है.

ये है प्रदेश के जिलों की स्थिति

भोपाल में 24 घंटों में 1579 नए मामले सामने आए, 1804लोग स्वस्थ हुए. यहां अब तक कुल एक्टिव केस 11107 हैं. इंदौर में 24 घंटों में 1817 नए मामले आए, 582 लोग स्वस्थ हुए. इंदौर में अब तक कुल एक्टिव केस 12930 हैं. इसी तरह ग्वालियर में कोरोना के 1174 नए मामले आए, 1005लोग स्वस्थ हुए. यहां कोरोना के अब तक कुल एक्टिव केस 892 केस हैं. जबलपुर में कोरोना के 826 नए मामले सामने आए, तो 830 लोग स्वस्थ हुए. जबलपुर में अब तक कुल एक्टिव केस 4894 हैं. उज्जैन में कोरोना के 355 नए मामले सामने आए, 306 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए. उज्जैन में अब तक कुल एक्टिव केस 2946 हैं. सागर में कोरोना के 236 नए केस मिले, जिनमें से 251 स्वस्थ हुए. सागर में अब तक कुल एक्टिव केस 1964 हैं.
शिवपुरी में 328 कोरोना के नए प्रकरण सामने आए, तो 180 लोग स्वस्थ हुए. शिवपुरी में अब तक कुल एक्टिव केस 2091 हैं. सिंगरौली में कोरोना के 232 नए केस मिले, 40लोग स्वस्थ हुए, सिंगरौली में अब तक कुल एक्टिव केस 1775 हैं. रायसेन में कोरोना के 159 नए केस मिले, 43 लोग स्वस्थ हुए, रायसेन में अब तक कुल एक्टिव केस 1575 हैं.

रीवा में कोरोना के 341 नए  केस मिले, 331 लोग स्वस्थ हुए. रीवा में अब तक कुल एक्टिव केस 2384 हैं. बैतूल में 185 कोरोना के नए केस मिले, 128लोग ठीक हुए. बैतूल में अब तक कुल एक्टिव केस 2012 हैं. सतना में कोरोना के 231 नए मामले मिले, 99लोग ठीक हुए. सतना में अब तक कुल एक्टिव 1746 हैं. रतलाम में कोरोना के 308 नए केस सामने आए तो 228 लोग स्वस्थ हुए. रतलाम में अब तक कुल एक्टिव केस 1958 हैं.

Related Articles

Back to top button