वेंटिलेटर पर है उन्नाव की पीड़िता, भाई से कहा आरोपियों को मत छोड़ना

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रेप पीड़िता की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है | पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ से एयरलिफ्ट करके दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है | इस बीच पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया | सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी पांचों आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया |

इस बीच हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि पीड़िता लगातार अपने भाई से कह रही है कि आरोपियों को मत छोड़ना | पीड़िता फिलहाल वेंटिलेटर पर है | डॉक्टर्स का कहना है कि पीड़िता की हाल लगातार बिगड़ती जा रही है | पीड़िता अभी बर्न वॉर्ड में भर्ती है |

डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता करीब 90 फीसदी जल गई है | डॉक्टर्स का कहना है कि अगले 72 घंटे तक कुछ भी नहीं कह सकते हैं | सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है | योगी सरकार ने घोषणा की है कि पीड़िता के इलाज में आने वाला सारा खर्च सरकार वहन करेगी |

इस मामले में प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव समेत तमाम बड़े नेताओं ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था के नाम पर आड़े हाथों लिया है |

पीड़िता ने बयान दिया है कि गुरुवार तड़के 4 बजे वह रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा बिहार रेलवे स्टेशन जा रही थी | गौरा मोड़ पर गांव के हरिशंकर त्रिवेदी, किशोर शुभम, शिवम, उमेश ने उसे घेर लिया और सिर पर डंडे से और गले पर चाकू से वार किया | इस बीच वह चक्कर आने से गिरी तो आरोपियों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी |

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है | वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी के डीजीपी ओपी सिंह को नोटिस जारी कर लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है | इस मामले में पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है |

Related Articles

Back to top button