बजरंग दल की तरफ से गुरु नानक भवन में शोर्य दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया नशा मुक्त युवा संकल्प समारोह

शोर्य दिवस के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद्/बजरंग दल की तरफ से नशा मुक्त युवा संकल्प समारोह का आयोजन गुरु नानक भवन फिरोजपुर रोड में किया गया। बता दें कि 6 दिसंबर को ये आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य रुप से विहिप के अखिल भारतीय सयुक्त महामंत्री डाक्टर सुरिंदर जैन शामिल हुये।

बजरंग दल की तरफ से यह समारोह नशा मुक्त पंजाब के तहत किया गया। जनवरी से लेकर दिसम्बर तक लगातार हुये कार्यक्रमों में शोर्य दिवस पर धार्मिक चिन्ह धारण करवाते हुये युवायों को यह संकल्प दिलाया गया कि “हम अपने जीवन मे कभी भी नशे का सेवन नही करेंगे और अपने पंजाब को नशा मुक्त बनायेंगे और अपने जीवन का बहुमूल्य समय देश धर्म और समाज को अर्पित करेंगे।”

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके और जय राम के जय घोष से शुरु हुई थी। इस मौके पर मान डाक्टर सुरिंदर जैन ने बाबरी ध्वस्त को एतिहासिक दिन बताते हुये शहीद हुये राम भक्तों को श्रदाँजलि अर्पित की। उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुये कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद हमे गुरुओं ॠषियो मुनियों की धरती पंजाब को नशे और ईसाई धर्मांतरण से मुक्त करने के लिये प्रयास करने चाहिये।

इस अवसर पर विहिप के प्रांत संगठन मंत्री विजय पाल, सह मंत्री प्रदीप मिश्रा, उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, बजरंग दल प्रांत संयोजक आशीष बोनी, समरसता प्रमुख प्रगट सिंह, समन्वय मंच प्रमुख गुरमुख सिंह नामधारी, गौ रक्षा प्रमुख नवनीत शर्मा, प्रचार प्रसार प्रमुख अनिल अरोड़ा, विभाग मंत्री जय पाल शर्मा, विभाग सह संयोजक चेतन मल्होत्रा, विभाग सेवा प्रमुख देवनाथ, विश्कर्मा जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी, संयोजक नवनीत मिश्रा, सुखदेव जिला मंत्री पाली सहिजपाल, संयोजक हरीश वर्मा, सराभा जिला मंत्री अमन कलसी, बलोउपासना प्रमुख समीर सिंह राठौर, सह संयोजक चंदन सैनी हरीश वर्मा, नवीन कुमार और सैंकडों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button