एक बार फिर चुनाव आयोग के निशाने पर आए तृणमूल कांग्रेस के नेता 

 

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए जारी तीसरे चरण की वोटिंग के बीच यहां उलुबेरिया में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिसके बाद राजनितिक दल एक बार फिर से चुनाव आयोग के निशाने पर आगए हैं.. मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस नेता के घर से ईवीएम और वीवीपैट मशीनें बरामद हुईं. हालांकि आयोग ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इन मशीनों का मंगलवार को हो रहे मतदान से कोई वास्ता नहीं है. यह मामला सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने हंगामा किया और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की.

 

वहीं इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद निर्वाचन आयोग ने कहा ‘सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही उस ईवीएम को भी चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है. सभी के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी.’

 

रिश्तेदार के घर पर सो रहे थे अधिकारी- EC

आयोग ने कहा, ‘हावड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र 177 उलूबेरिया उत्तर में सेक्टर 17 के सेक्टर अधिकारी तपन सरकार, रिजर्व ईवीएम के साथ गए और एक रिश्तेदार के घर पर सो गए. यह चुनाव आयोग के निर्देशों का घोर उल्लंघन है, जिसके लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. बड़ी सजा के लिए आरोप तय किए जाएंगे.’

Related Articles

Back to top button