अखिलेश यादव सैफई में चाचा संग मनाएँगे होली

उत्तर प्रदेश चुनाव में हार का सामना करने के बाद अखिलेश यादव परिवार संग अपने गांव सैफई जाएंगे, अखिलेश यादव पिछले कई सालो से सैफई में ही होली मनाते है

उत्तर प्रदेश चुनाव में हार का सामना करने के बाद अखिलेश यादव परिवार संग अपने गांव सैफई जाएंगे, अखिलेश यादव पिछले कई सालो से सैफई में ही होली मनाते है और साथ ही साथ उनका पूरा परिवार भी इकट्ठा होता है. लेकिन पिछले कुछ सालो में यादव परिवार के होली महोत्सव में अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव सैफई में नजर नहीं आते थे लेकिन इस बार चुनाव प्रचार के दौरान शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के रिश्तों में सुधार देखने को मिला।

 

क्या सैफई जाएंगे चाचा शिवपाल।

 

पिछले कई सालों से जब पूरा यादव परिवार सैफई मे होली के रंग में रंगा होता है तब मंच पे चाचा शिवपाल की गैरौजूदगी देखने को मिली है , कई बार सवाल भी उठे तो अखिलेश यादव ने ये कह के बात टालते रहे की चाचा शिवपाल कहीं और होली मना रहे होंगे , लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश चुनावो के दौरान शिवपाल यादव और अखिलेश यादव को एक साथ प्रचार करते हुए देखा गया और अखिलेश यादव ने उन्हें नंबर वन स्टर प्रचारक भी बनाया . दोनों के बीच की नजदीकियों को देख कर लोगो के मन में एक ही सवाल उठ रहा है की क्या इस बार चाचा शिवपाल भी सैफई के होली में शामिल होंगे या नहीं।

 

कैसी रहेंगी हार के बार सैफई की हाली

 

सैफई के होली यादव परिवार बड़ी धूम धाम से मनाते है लेकिन उत्तर प्रदेश चुनावो में हार का सामना करने के बाद क्या कुछ रंग फीके पड़ जाएंगे या फिर या फिर सैफई के लोग होली के रंग से यादव परिवार का उसी तरह स्वागत करेंगे

Related Articles

Back to top button