हवा हवाई वादे करने में एक्सपर्ट हैं नितिन गडकरी–अवलेश सिंह..

उत्तर प्रदेश –यूं तो केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश सरकार पर मेहरबान दिखाई देती है ।लेकिन सत्ता तक ही सीमित है ,विकास के कार्य आज भी जमीनी तौर पर अधूरे हैं ,वादों का पिटारा बांधने वाली है पार्टी अब अपने ही बयानों में उलझ कर रह गई। ऐसा ही मामला जब जनपद बलिया में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे तो लोगों ने पुराने वादों का हवाला दे दिया।

बलिया जनपद में आए मंत्री नितिन गड़करी, उन्होंने करोड़ों की लागत से बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों जैसे बनाने की बात कही और कई विकास कार्यों की सौगात दी। गड़करी जी के जानें के बाद जनपद में तमाम सवाल उठने लगे हैं। मंत्री गड़करी जी के दौरे पर जदयू पार्टी के प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नितिन गड़करी 2016 में भी ऐसे ही बयानबाजी करके गए थे। उस समय वे बलिया के सड़कों को लेकर बड़े बड़े दावे किए थे जो धरातलीय तौर पर हवा हवाई रहा।

अवलेश सिंह ने कहा कि यह बातें सिर्फ हवा-हवाई है, वास्तव में जनता परेशान हैं। जनता को कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही हैं। आखिर बड़े बड़े हवा हवाई वादे करके जनता को गुमराह क्यों किया जा हैं। जनता मूर्ख नहीं है सब कुछ जान रही हैं 2016 में किए गए वादे धरातल पर अभी उतरे नहीं तब तक मंत्री नितिन गडकरी ने फिर जनता को गुमराह करने के लिए तमाम वादे करके चले गए खुले मंच से उन्होंने कहा कि डंके की चोट पर मैं कहता हूं पत्रकार का आह्वान करता हूं इसको रिकॉर्ड कर लो और वादा अधूरा रहा तो ब्रेकिंग न्यूज़ चला देना नितिन गडकरी के जाने के बाद उनके वादे कितना धरातल पर उतरेंगे यह तो भविष्य की बात है लेकिन जनपद में तमाम सवाल उठने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button