CRPF जवान की पत्नी को सड़क पर दौड़ाकर मारी 3 गोलियां, मौत.. होश उड़ा देगा हमलावरों का नाम, कोर्ट से वापस..

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में फतेहाबाद क्षेत्र के सारंगपुर गांव के पास शुक्रवार को एक महिला की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 35 वर्षीय मंजू के रूप में हुई है, जो एक सीआरपीएफ जवान की पत्नी थीं और अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए कोर्ट में केस लड़ रही थीं। तीन गोली मारकर महिला की हत्या की गई, आरोप है कि इस जघन्य वारदात के पीछे खुद उसका पति ही है।
हत्या के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
मंजू की हत्या के बाद उसकी 9 साल की बेटी मोहिनी और 7 साल का बेटा आरके शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोते रहे। मोहिनी ने कहा, “अब कौन हमारा ख्याल रखेगा? पापा ने हमसे मां ही छीन ली…”। ये दृश्य हर किसी की आंखें नम कर गया। मोहिनी कक्षा 4 में पढ़ती है और मां की मौत के बाद बार-बार बेहोश हो रही थी।
कोर्ट से लौटते वक्त हुई हत्या, तीन गोलियां मारी गईं
शुक्रवार को मंजू कोर्ट की तारीख पर गई थीं और शाम को फतेहाबाद से अपने गांव गढ़ी केसरी पैदल लौट रही थीं। तभी गांव सारंगपुर के पास बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दीं। मंजू सड़क किनारे झाड़ियों में गिर गईं। आसपास के लोग जब तक पहुंचे, हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं।
बेटी ने बताया – मां को पति कर रहा था फॉलो
बेटी मोहिनी ने पुलिस को बताया कि जब मां पैदल लौट रही थीं, तब उन्होंने फोन करके बताया कि “पापा मनोज, चाचा और फूफा बाइक से पीछा कर रहे हैं, मुझे जल्दी घर पहुंचना है।” इसके कुछ मिनट बाद फोन कट गया और फिर उनकी हत्या की खबर आई।
पति के प्रेम संबंध बने विवाद की जड़
परिवार वालों के अनुसार, मंजू का अपने पति मनोज कुमार (जो कि सीआरपीएफ में तैनात है) से लंबे समय से विवाद चल रहा था। मनोज का एक अन्य महिला से प्रेम संबंध था, जिस वजह से मंजू और बच्चों को घर से निकाल दिया गया था। तभी से मंजू अपने मायके में मजदूरी कर बच्चों को पाल रही थीं और कोर्ट में भरण-पोषण का केस लड़ रही थीं।
14 साल पुराना रिश्ता, 8 साल से विवाद
मंजू की शादी 14 साल पहले राजस्थान के राजाखेड़ा निवासी मनोज से हुई थी। दोनों के बीच बीते 8 वर्षों से विवाद चल रहा था। इस दौरान तीन बच्चे हुए – अमर (11), मोहिनी (9) और आरके (7)। अमर कुछ समय से अपने पिता के पास रह रहा था, मगर मां से भावनात्मक रिश्ता बना रहा।
पुलिस जांच में जुटी, पति पर हत्या का आरोप
डीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला को एक गोली लगी है, मगर तीन खोखे बरामद हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिवार ने पति और उसके दो रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी हैं।
सवालों में घिरा सुरक्षा और न्याय का तंत्र
इस दिल दहला देने वाली वारदात ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था और महिलाओं के लिए न्यायिक प्रक्रियाओं की गति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस महिला ने बच्चों के खातिर संघर्ष का रास्ता चुना, उसे बीच रास्ते में गोलियों से छलनी कर दिया गया।